Indonesia Open 2024: लक्ष्य सेन का विजयी अभियान जारी, पहुंचे क्वार्टर फाइनल में
Indonesia Open 2024: भारतीय युवा बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन का इंडोनेशिया ओपन 2024 में विजयी अभियान जारी है। टूर्नामेंट के प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में लक्ष्य सेन ने जापानी खिलाड़ी को लगातार गेम में मात दी और क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

लक्ष्य सेन। (फोटो- BAI Media Twitter)
Indonesia Open 2024: भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन जापान के केंता निशिमोतो को हराकर इंडोनेशिया ओपन सुपर 1000 टूर्नामेंट के पुरूष एकल क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए जबकि देश के अन्य खिलाड़ियों को हार का सामना करना पड़ा। सेन ने प्री क्वार्टर फाइनल में निशिमोतो के खिलाफ 21-9, 21-15 से जीत दर्ज की।
त्रिसा जॉली और गायत्री गोपीचंद हालांकि महिला युगल में हारकर बाहर हो गई । उन्हें जापान की मायु मत्सुमोतो और वाकाना नागाहारा के हाथों 21-19, 19 -21, 19-21 से पराजय झेलनी पड़ी । तनीषा क्रास्टो और अश्विनी पोनप्पा को भी दक्षिण कोरिया की हा ना बाएक और सो ही ली ने 21-13, 19-21, 21-13 से हराया जिससे महिला युगल में भारत की चुनौती खत्म हो गई।
मिश्रित युगल में बी सुमीत रेड्डी और सिक्की रेड्डी को सिवेइ झेंग और याकिओंग हुआंग की चीन की जोड़ी के खिलाफ एकतरफा मुकाबले में 9 . 21, 11 . 21 से हार का सामना करना पड़ा। पुरूष एकल में प्रियांशु राजावत को भी कड़ी चुनौती पेश करने के बावजूद थाईलैंड के गत विश्व चैंपियन कुंलावुत वितिदसर्न के खिलाफ 10 . 21, 17 . 21 से हार झेलनी पड़ी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Virat Kohli Retirement: तेंदुलकर ने सुनाई विराट के साथ धागे के बंधन की कहानी

Virat Kohli Retirement: 'एक युग का अंत..' विराट कोहली के संन्यास ने खेल जगत को किया हैरान, ICC से लेकर दिग्गजों ने ऐसे किया रिएक्ट

विराट, रोहित और अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट से हाल ही में लिया संन्यास, जानें किसकी उम्र ज्यादा

विराट कोहली ने टेस्ट से संन्यास लेते हुए क्यों लिखा #269? जानें क्या है वजह

Virat Kohli Retires: खत्म हुई अफवाहें, विराट कोहली ने लिया टेस्ट क्रिकेट से संन्यास, सोशल मीडिया पर दी जानकारी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited