Indonesia Open 2024: लक्ष्य सेन का विजयी अभियान जारी, पहुंचे क्वार्टर फाइनल में
Indonesia Open 2024: भारतीय युवा बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन का इंडोनेशिया ओपन 2024 में विजयी अभियान जारी है। टूर्नामेंट के प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में लक्ष्य सेन ने जापानी खिलाड़ी को लगातार गेम में मात दी और क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

लक्ष्य सेन। (फोटो- BAI Media Twitter)
Indonesia Open 2024: भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन जापान के केंता निशिमोतो को हराकर इंडोनेशिया ओपन सुपर 1000 टूर्नामेंट के पुरूष एकल क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए जबकि देश के अन्य खिलाड़ियों को हार का सामना करना पड़ा। सेन ने प्री क्वार्टर फाइनल में निशिमोतो के खिलाफ 21-9, 21-15 से जीत दर्ज की।
त्रिसा जॉली और गायत्री गोपीचंद हालांकि महिला युगल में हारकर बाहर हो गई । उन्हें जापान की मायु मत्सुमोतो और वाकाना नागाहारा के हाथों 21-19, 19 -21, 19-21 से पराजय झेलनी पड़ी । तनीषा क्रास्टो और अश्विनी पोनप्पा को भी दक्षिण कोरिया की हा ना बाएक और सो ही ली ने 21-13, 19-21, 21-13 से हराया जिससे महिला युगल में भारत की चुनौती खत्म हो गई।
मिश्रित युगल में बी सुमीत रेड्डी और सिक्की रेड्डी को सिवेइ झेंग और याकिओंग हुआंग की चीन की जोड़ी के खिलाफ एकतरफा मुकाबले में 9 . 21, 11 . 21 से हार का सामना करना पड़ा। पुरूष एकल में प्रियांशु राजावत को भी कड़ी चुनौती पेश करने के बावजूद थाईलैंड के गत विश्व चैंपियन कुंलावुत वितिदसर्न के खिलाफ 10 . 21, 17 . 21 से हार झेलनी पड़ी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

SRH vs LSG Live, SRH बनाम LSG लाइव क्रिकेट स्कोर: हेनरी क्लासेन और नीतीश रेड्डी क्रीज पर, सनराइजर्स हैदराबाद का Live Cricket Score 102-3

CSK vs RCB, IPL 2025: चेन्नई के खिलाफ उसरे घर पर 17 साल से चल रहे जीत के सूखे को खत्म करने उतरेगी आरसीबी

SRH vs LSG IPL 2025 Match Toss Update: आज का टॉस किसने जीता, सनराइजर्स हैदराबाद बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स

SRH vs LSG Pitch Report: हैदराबाद और लखनऊ के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट

SRH vs LSG Winner Prediction Aaj Ka Match Kaun Jitega: सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के मुकाबले से पहले जानें आज का मैच कौन जीतेगा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited