Arctic Open 2024: आर्कटिक ओपन से हारकर बाहर हुए भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन

Arctic Open 2024: पेरिस ओलंपिक में अपने खेल से धमाल मचाने वाले भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन का सफर अंटार्कटिक ओपन में खत्म हो गया। प्री क्वार्टरफाइनल मुकाबले में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

लक्ष्य सेन (साभार-Twitter)

Arctic Open 2024: भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन बृहस्पतिवार को एक गेम की बढ़त गंवाने के बाद प्री क्वार्टरफाइनल में चीनी ताइपे के चोऊ टिएन चेन से हारकर आर्कटिक ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट से बाहर हो गये। इस 23 साल के भारतीय ने एक घंटे 10 मिनट तक कड़ी मशक्कत की लेकिन सुपर 500 टूर्नामेंट के दूसरे दौर में सातवें वरीय खिलाड़ी से 21-19 18-21 15-21 से हार गये।

भारत के लिए दिन काफी खराब रहा और देश के सभी खिलाड़ी दूसरे दौर में बाहर हो गये। भारतीय क्वालीफायर किरण जॉर्ज को पुरुष एकल स्पर्धा में इंडोनेशिया के पांचवें वरीय जोनाटन क्रिस्टी से 17-21 8-21 से हार मिली। मालविका बंसोड महिला एकल स्पर्धा में रतचानोक इंतानोन से 15-21 8-21 से पराजित हो गई।

उन्नति हुड्डा और आकर्षि कश्यप राउंड 16 का मैच गंवा बैठी। उन्नति को कनाडा की मिशेल लि से 10-21 19-21 से और आकर्षि को चीन की दूसरी वरीय हान युए से 9-21 8-21 से पराजय मिली।

End Of Feed