मेडल से चूके लक्ष्य सेन, ब्रॉन्ज मेडल मैच में मलेशिया के ली जी जिया ने हराया

बैडमिंटन की आखिरी उम्मीद भी टूट गई है। ब्रॉन्ज मेडल मैच में भारत के युवा शटलर लक्ष्य सेन को मलेशिया के खिलाड़ी ली जी जिया से हार का सामना करना पड़ा। पहला गेम जीतने के बावजूद लक्ष्य सेन मैच अपनी झोली में नहीं डाल पाए।

लक्ष्य सेन (साभार-AP)

बैडमिंटन में भारत की मेडल जीतने की उम्मीद खत्म हो गई है। ब्रॉन्ज मेडल मैच में भारत के युवा स्टार शटलर लक्ष्य सेन को हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में पहला गेम जीतने के बावजूद लक्ष्य को 1-2 से हार का सामना करना पड़ा। मलेशिया के वर्ल्ड नंबर 7 खिलाड़ी ली जी जिया ने लक्ष्य को 13-21, 21-16 और 21-11 से हराया। इसके साथ ही बैडमिंटन में भी भारत की आखिरी उम्मीद खत्म हो गई। हालांकि, सेमीफाइनल तक पहुंचकर लक्ष्य सेन ने इतिहास जरूर रच दिया। वह सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने थे। सेमीफाइनल में उन्हें मौजूदा ओलंपिक चैंपियन डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन से हार का सामना करना पड़ा था।

पहला गेम लक्ष्य के नाम

पहले गेम की बात करें तो लक्ष्य ने इसे आसानी से 21-13 से अपने नाम किया। ब्रेक में लक्ष्य 11-5 की बढ़त के साथ गए और उन्होंने ब्रेक के बाद भी इसी को जारी रखा और 21-13 से गेम अपने नाम किया।

दूसरा गेम जिया के नाम

दूसरे गेम में फिर लक्ष्य सेन ने पहला प्वाइंट हासिल किया, लेकिन जल्द ही वह उसी गलती को दोहराते आए जो पहले गेम में ली जिया ने किया। नतीजा जिया ने सटीक जजमेंट की मदद से खूब फायदा उठाया। ब्रेक तक जिया 11-8 से आगे थे। ब्रेक के बाद लक्ष्य ने कुछ आकर्षक स्मैश मारे और लगातार 3 प्वाइंट लेकर उम्मीद जगाई। लेकिव वह इसे कंटिन्यू नहीं कर पाए। दूसरे गेम में जिया ने 8 लगातार प्वाइंट हासिल किए और 21-16 से गेम अपने नाम किया।

End Of Feed