Paris Olympics: भारतीय बैडमिंटन के ‘वंडर ब्वॉय’ लक्ष्य सेन ने ओलंपिक में किया कमाल
Lakshya Sen in pre-quarter finals: भारतीय बैडमिंटन के ‘वंडर ब्वॉय’ लक्ष्य सेन ने दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी को सीधे गेमों में हराकर पेरिस ओलंपिक पुरूष एकल वर्ग के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। अलमोड़ा के 23 वर्ष के लक्ष्य ने यह मुकाबला 50 मिनट में 21-18, 21-12 से जीता।
लक्ष्य सेन (AP)
- पेरिस ओलंपिक 2024, बैडमिंटन
- भारतीय बैडमिंटन वंडर बॉय लक्ष्य सेन का कमाल
- पुरुष एकल के प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई
अपना पहला ओलंपिक खेल रहे भारतीय बैडमिंटन के ‘वंडर ब्वॉय’ लक्ष्य सेन ने दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी को सीधे गेमों में हराकर पेरिस ओलंपिक पुरूष एकल वर्ग के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। अलमोड़ा के 23 वर्ष के लक्ष्य ने यह मुकाबला 50 मिनट में 21-18, 21-12 से जीता।
लक्ष्य के ग्रुप से गुआटेमाला के खिलाड़ी केविन कोर्डन के कोहनी की चोट के कारण प्रतियोगिता से हटने के बाद उनके सभी नतीजों को ‘डिलीट’ कर दिया गया। लक्ष्य ने रविवार को केविन कोर्डन को हराया था। ग्रुप एल में अब सिर्फ तीन खिलाड़ियों के बीच चुनौती बाकी थी जबकि पहले चार खिलाड़ी दावेदारी पेश कर रहे थे। इसलिये यह मुकाबला भी नॉकआउट की तरह ही था।
दुनिया के 18वें नंबर के खिलाड़ी लक्ष्य ने पिछले मैच में दुनिया के 52वें नंबर के खिलाड़ी बेल्जियम के जूलियन कैरेगी को 43 मिनट में 21-19, 21-14 से शिकस्त दी थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रख...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited