Japan Open 2023: भारत के इस युवा शटलर को मिली हार, इंडोनेशिया खिलाड़ी ने 7 महीने में दूसरी बार दी शिकस्त
Japan Open 2023: भारत के युवा शटलर लक्ष्य सेन को जापान ओपन के सेमीफाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। लक्ष्य सेन को इंडोनेशिया के खिलाड़ी ने तीन गेम में शिकस्त दी। लक्ष्य को इंडोनेशिया खिलाड़ी के खिलाफ इस साल 7 महीने में दूसरी बार हार झेलनी पड़ी है।
लक्ष्य सेन। (फोटो- लक्ष्य सेन के ट्विटर से)
Japan Open 2023: भारत के युवा खिलाड़ी लक्ष्य सेन शनिवार को इंडोनेशिया के पांचवीं वरीयता प्राप्त जॉनाथन क्रिस्टी से सेमीफाइनल में तीन गेम तक चले संघर्षपूर्ण मैच में हार कर जापान ओपन सुपर टूर्नामेंट से बाहर हो गए। विश्व चैंपियनशिप 2021 के कांस्य पदक विजेता और विश्व में 13वें नंबर के खिलाड़ी लक्ष्य ने पहला गेम गंवाने के बाद शानदार वापसी की और अपने प्रतिद्वंदवी को दबाव में रखा लेकिन आखिर में वह विश्व में नौवें नंबर के खिलाड़ी और एशियाई खेलों के चैंपियन क्रिस्टी से 15-2, 21-13, 16-21 से हार गए। यह मैच एक घंटे और छह मिनट तक चला।
अल्मोड़ा के रहने वाले 21 वर्षीय सेन के बाहर होने से भारत की जापान ओपन में चुनौती भी समाप्त हो गई। सेन ने इस महीने के शुरू में कनाडा ओपन सुपर 500 का खिताब जीता था। इस मैच से पहले इन दोनों का आपस में रिकॉर्ड 1-1 से बराबर था। सेन को कोर्ट पर अपनी गति के लिए जाना जाता है जबकि क्रिस्टी के शॉट दमदार होते हैं। इन दोनों खिलाड़ियों ने इस रोमांचक मुकाबले में अपने कौशल का खुलकर प्रदर्शन किया।
इंडोनेशिया के खिलाड़ी ने हालांकि शुरू में गलतियां की, जिनका फायदा उठाकर सेन ने 7-4 से बढ़त हासिल कर ली। भारत के खिलाड़ी ने इसके बाद कुछ गलतियां की जिससे क्रिस्टी ने स्कोर बराबर कर दिया। सेन ने दो करारे स्मैश लगाकर इंटरवल तक दो अंक की बढ़त हासिल कर ली। क्रिस्टी ने हालांकि इसके बाद अच्छा खेल दिखाया तथा 32 शॉट की रैली जीतकर 15-12 से बढ़त हासिल कर ली। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और पहला गेम अपने नाम किया।
भारतीय खिलाड़ी को अपनी रणनीति में बदलाव करने की जरूरत थी तथा दूसरे गेम में शुरू में कड़े संघर्ष के बाद उन्होंने लय हासिल कर ली। सेन ने कुछ शानदार स्मैश और ड्रॉप शॉट के दम पर दूसरे गेम में इंटरवल तक 11-5 की मजबूत बढ़त बना ली थी। उन्होंने इसके बाद भी अच्छा खेल दिखाया तथा सात गेम प्वाइंट हासिल किए। क्रिस्टी का शॉट बाहर जाने से उन्होंने यह गेम जीत कर मुकाबला बराबरी पर ला दिया।
निर्णायक गेम में भी दोनों खिलाड़ियों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला लेकिन वह क्रिस्टी थे जिन्होंने खेल पर नियंत्रण रखा और 9-6 से शुरुआती बढ़त बनाई। इंडोनेशिया का खिलाड़ी दो शानदार रिटर्न के दम पर इंटरवल तक चार अंक आगे था। सेन ने इसके बाद अपना सब कुछ झोंक दिया तथा एक समय स्कोर 13-17 था। क्रिस्टी ने सटीक स्मैश से स्कोर 19-15 किया तथा इसके बाद पांच मैच प्वाइंट हासिल किए। सेन ने एक मैच प्वाइंट बचाया लेकिन इसके बाद उनका शॉट नेट पर टकरा गया जिससे क्रिस्टी फाइनल में जगह बनाने में सफल रहे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
बार-बार जुर्माने और चेतावनी के बावजूद नहीं माने दिग्वेश राठी, अब लगा एक IPL मैच का बैन, अभिषेक शर्मा पर जुर्माना
CSK vs RR Dream11 Prediction: चेन्नई और राजस्थान आमने-सामने, मैच से पहले चुनें ड्रीम इलेवन टीम
CSK vs RR Pitch Report: चेन्नई और राजस्थान के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट
LSG बनाम SRH Highlights: लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल 2025 से बाहर, सनराइजर्स हैदराबाद ने घर में घुसकर दी मात
दिल्ली और गुजरात के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट
Raag Bhatiyaar: पत्नी से धोखा खाये राजा ने रचा था ऐसा संगीत, बेवफाई के दौर में उम्मीद का सुर है राग भटियार
फोन कॉल स्कैम से बचाएगा गूगल, Android 16 में आया यह धांसू फीचर
HBSE 10th, 12th Compartment 2025: आ गई जानकारी, जानें कब होगी हरियाणा बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा
कल का मौसम 21 मई 2025: मानसून के लिए बन रहा माहौल, प्रचंड गर्मी के बीच दिल्ली-NCR में कल बारिश के आसार
Stock Market Closing: कमजोर वैश्विक संकेतों से शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्स 872 अंक टूटा, 24700 के नीचे आया निफ्टी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited