Japan Open 2023: भारत के इस युवा शटलर को मिली हार, इंडोनेशिया खिलाड़ी ने 7 महीने में दूसरी बार दी शिकस्त

Japan Open 2023: भारत के युवा शटलर लक्ष्य सेन को जापान ओपन के सेमीफाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। लक्ष्य सेन को इंडोनेशिया के खिलाड़ी ने तीन गेम में शिकस्त दी। लक्ष्य को इंडोनेशिया खिलाड़ी के खिलाफ इस साल 7 महीने में दूसरी बार हार झेलनी पड़ी है।

लक्ष्य सेन। (फोटो- लक्ष्य सेन के ट्विटर से)

Japan Open 2023: भारत के युवा खिलाड़ी लक्ष्य सेन शनिवार को इंडोनेशिया के पांचवीं वरीयता प्राप्त जॉनाथन क्रिस्टी से सेमीफाइनल में तीन गेम तक चले संघर्षपूर्ण मैच में हार कर जापान ओपन सुपर टूर्नामेंट से बाहर हो गए। विश्व चैंपियनशिप 2021 के कांस्य पदक विजेता और विश्व में 13वें नंबर के खिलाड़ी लक्ष्य ने पहला गेम गंवाने के बाद शानदार वापसी की और अपने प्रतिद्वंदवी को दबाव में रखा लेकिन आखिर में वह विश्व में नौवें नंबर के खिलाड़ी और एशियाई खेलों के चैंपियन क्रिस्टी से 15-2, 21-13, 16-21 से हार गए। यह मैच एक घंटे और छह मिनट तक चला।

अल्मोड़ा के रहने वाले 21 वर्षीय सेन के बाहर होने से भारत की जापान ओपन में चुनौती भी समाप्त हो गई। सेन ने इस महीने के शुरू में कनाडा ओपन सुपर 500 का खिताब जीता था। इस मैच से पहले इन दोनों का आपस में रिकॉर्ड 1-1 से बराबर था। सेन को कोर्ट पर अपनी गति के लिए जाना जाता है जबकि क्रिस्टी के शॉट दमदार होते हैं। इन दोनों खिलाड़ियों ने इस रोमांचक मुकाबले में अपने कौशल का खुलकर प्रदर्शन किया।

End Of Feed