Paris Olympics 2024: ओलंपिक खेलों से पहले खेल के इस पहलु पर ध्यान दे रहे हैं लक्ष्य सेन
भारत के युवा बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन ओलंपिक खेलों से पहले अपने डिफेंस और नेट गेम पर काम कर रहे हैं। जानिए उन्होंने ओलंपिक खेलों की तैयारी को लेकर क्या कहा?

लक्ष्य सेन (साभार Badminton Photo)
- ओलंपिक खेलों के लिए तैयारी में जुटे हैं लक्ष्य सेन
- लक्ष्य को ग्रुप एल में मिली है जगह
- अपने नेट गेम और डिफेंस पर कर रहे हैं काम
मुंबई: भारतीय बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन ने शुक्रवार को कहा कि अगले हफ्ते शुरू होने वाले पेरिस ओलंपिक की तैयारियों के लिए उन्होंने अपने ‘नेट गेम’ और मुकाबले के अंत में अंक गंवाने की खामियों पर काम किया है। दुनिया के 19वें नंबर के खिलाड़ी लक्ष्य को ग्रुप ‘एल’ में इंडोनेशियाई प्रतिद्वंद्वी जोनाथन क्रिस्टी (तीसरी रैंकिंग), ग्वाटेमाला के केविन कॉर्डन (41वीं रैंकिंग) और बेल्जियम के जूलियन कैरागी (52वीं रैंकिंग) के साथ रखा गया है।
डिफेंस और नेट गेम पर कर रहा हूं काम
सेन ने वर्चुअल बातचीत के दौरान पीटीआई के सवाल पर कहा,'हमने खेल को बेहतर बनाने पर ध्यान केंद्रित किया है और पिछले छह सात हफ्तों में हमारे पास समय था जिसमें मैं खेल के सभी पहलुओं पर काम कर सका। डिफेंस से लेकर अटैक तक कुल मिलाकर हमने हर चीज में बेहतर करने की कोशिश की है और साथ ही उन पहलुओं पर काम किया है जिनमें मैं अच्छा नहीं था। अब शायद ‘नेट गेम’, ‘डिफेंस’ और अंत में अच्छा कर सकूं।'
ओलंपिक से पहले रहना चाहता हूं चुस्त
लक्ष्य ने कहा,'फुर्तीला और आक्रामक होना अहम है। पिछले कुछ दिनों से हम अच्छा मैच अभ्यास करने के अलावा छोटे मैच खेलने की कोशिश कर रहे हैं ताकि मैं मैच के अंत में चुस्त रहूं।' इस 22 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि समुद्र के पास की जगह पर ‘शटल मूवमेंट’ के अनुकूल होना अलग है और उन्हें उम्मीद है कि पेरिस में भी ऐसे ही हालात होंगे। वह 22 जुलाई को पेरिस की यात्रा करेंगे। उन्होंने कहा,'अभी मैं मार्सिले में हूं और मैं अगले दो तीन दिन तक यहीं ट्रेनिंग करूंगा। फिर (22 जुलाई को) दोपहर को मैं ओलंपिक गांव पहुंच जाऊंगा।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

KKR vs PBKS Pitch Report: कोलकाता और पंजाब के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट

Purple Cap IPL 2025: पर्पल कैप की रेस में प्रसिद्ध कृष्णा-जोश हेजलवुड टॉप पर, इन 5 गेंदबाजों ने चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट

Orange Cap IPL 2025: ऑरेंज कैप की रेस में टॉप पर साई सुदर्शन का जलवा बरकरार, टॉप-5 में हैं ये बल्लेबाज

Who Won Yesterday IPL Match 26 April 2025, CSK vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद ने दी चेन्नई सुपर किंग्स को मात, देखें मैच हाइलाइट्स और सभी डिटेल्स

राजस्थान रॉयल्स को आरसीबी ने दी रोमांचक मुकाबले में मात, देखें मैच हाइलाइट्स और सभी डिटेल्स
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited