Paris Olympics 2024: ओलंपिक खेलों से पहले खेल के इस पहलु पर ध्यान दे रहे हैं लक्ष्य सेन

भारत के युवा बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन ओलंपिक खेलों से पहले अपने डिफेंस और नेट गेम पर काम कर रहे हैं। जानिए उन्होंने ओलंपिक खेलों की तैयारी को लेकर क्या कहा?

लक्ष्य सेन (साभार Badminton Photo)

मुख्य बातें
  • ओलंपिक खेलों के लिए तैयारी में जुटे हैं लक्ष्य सेन
  • लक्ष्य को ग्रुप एल में मिली है जगह
  • अपने नेट गेम और डिफेंस पर कर रहे हैं काम

मुंबई: भारतीय बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन ने शुक्रवार को कहा कि अगले हफ्ते शुरू होने वाले पेरिस ओलंपिक की तैयारियों के लिए उन्होंने अपने ‘नेट गेम’ और मुकाबले के अंत में अंक गंवाने की खामियों पर काम किया है। दुनिया के 19वें नंबर के खिलाड़ी लक्ष्य को ग्रुप ‘एल’ में इंडोनेशियाई प्रतिद्वंद्वी जोनाथन क्रिस्टी (तीसरी रैंकिंग), ग्वाटेमाला के केविन कॉर्डन (41वीं रैंकिंग) और बेल्जियम के जूलियन कैरागी (52वीं रैंकिंग) के साथ रखा गया है।

डिफेंस और नेट गेम पर कर रहा हूं काम

सेन ने वर्चुअल बातचीत के दौरान पीटीआई के सवाल पर कहा,'हमने खेल को बेहतर बनाने पर ध्यान केंद्रित किया है और पिछले छह सात हफ्तों में हमारे पास समय था जिसमें मैं खेल के सभी पहलुओं पर काम कर सका। डिफेंस से लेकर अटैक तक कुल मिलाकर हमने हर चीज में बेहतर करने की कोशिश की है और साथ ही उन पहलुओं पर काम किया है जिनमें मैं अच्छा नहीं था। अब शायद ‘नेट गेम’, ‘डिफेंस’ और अंत में अच्छा कर सकूं।'

End Of Feed