Lausanne Diamond League 2024: लुसाने डायमंड लीग में सीजन के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ दूसरे पायदान पर रहे नीरज चोपड़ा, 90 मीटर से फिर चूके

भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा लुसाने में आयोजित डायमंड लीग में सीजन के अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ दूसरे पायदान पर रहे। पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स रहे।

नीरज चोपड़ा

मुख्य बातें
  • लुसाने डायमंड लीग में दूसरे पायदान पर रहे नीरज चोपड़ा
  • 89.49 मीटर दूर फेंका नीरज ने अपना सीजन का सर्वश्रेष्ठ थ्रो
  • ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स ने 90.61 मीटर के थ्रो के साथ रहे पहले स्थान पर

लुसाने: भारत के स्टार एथलीट और पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा ने लुसाने डायमंड लीग में गुरुवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया। नीरज ने 89.49 मीटर दूर भाला फेंका और सीजन में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में मामूली सुधार किया। पेरिस ओलंपिक में नीरज ने 89.45 मीटर दूर भाला फेंककर सिल्वर मेडल अपने नाम किया था। यह उनका सीजन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। नीरज एक बार फिर 90 मीटर की दूरी को पार करने में नाकाम रहे। उनका सर्वश्रेष्ठ थ्रो उनके छठे और आखिरी प्रयास में आया।

ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स रहे पहले स्थान पर

लुसाने में पुरुषों के जैवलिन थ्रो स्पर्धा में पहले पायदान पर ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स रहे। पीटर्स ने अपने छठे और आखिरी प्रयास में 90.61 मीटर की दूरी हासिल की और पहले पायदान पर कब्जा किया। पीटर्स पेरिस ओलंपिक में तीसरे पायदान पर रहे थे और कांस्य पदक अपने नाम किया था। वहीं जर्मनी के जूलियन वेबर 87.08 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

ऐसा रहा नीरज का लुसाने में प्रदर्शन

नीरज चोपड़ा की लुसाने डायमंड लीग में शुरुआत अच्छी नहीं रही। अपने पहले प्रयास में नीरज 82.10 मीटर के थ्रो के साथ शुरुआत की। उन्होंने दूसरे प्रयास में थोड़ा सुधार किया लेकिन 83.21 मीटर की दूरी ही हासिल कर सके। नीरज का तीसरा थ्रो 83.13 मीटर का रहा। चौथे प्रयास में नीरज ने निराशाजनक थ्रो करते हुए 82.58 मीटर दूर ही भाला फेंक सके। वो लगातार चौथे स्थान पर चल रहे थे लेकिन पांचवें थ्रो में नीरज ने लय हासिल की और 85.58 मीटर दूर भाला फेंकने में सफल रहे। नीरज का अंतिम थ्रो निर्णायक साबित हुआ और 89.49 मीटर की दूरी के साथ वो अंत में दूसरे पायदान पर रहे।

End Of Feed