Asian Games: भारतीय टेनिस दिग्गज को है भरोसा, एशियन गेम्स में आ सकता है मेडल

Asian Games 2023: चीन की मेजबानी में 23 सितंबर से एशियन गेम्स का आगाज होने जा रहा है। इस मेगा टूर्नामेंट को लेकर सभी देशों के खिलाड़ी ने तैयारी जोर-शोर से शुरू कर दी है। इस बीच, भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी ने भरोसा जताया है कि टूर्नामेंट में मेडल जीतने का अच्छा मौका है।

लिएंडर पेस। (फोटो- लिएंडर पेस के ट्विटर से)

Asian Games 2023: टेनिस के दिग्गज लिएंडर पेस का मानना है कि एशियाई खेलों में भारत को एकल में कड़ी चुनौती मिलेगी, लेकिन पुरुष युगल टीम से देश पदक जीतने की उम्मीद कर सकता है। यह देखना होगा कि अनुभवी रोहन बोपन्ना के साथ खेलने के लिए किसे चुना जाता है।

पेस ने विंबलडन पुरुष फाइनल के लिए रविवार को आयोजित कार्यक्रम में कहा, ‘एशियाई खेलों में पुरुष युगल में हमारे पास अच्छा प्रदर्शन करने का अच्छा मौका है। हमारे पास युगल में टीमों के कई विकल्प हैं। हमारे पास काफी खिलाड़ी हैं जो खेल सकते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘एकल में ऐतिहासिक रूप से जापान, कोरिया, उज्बेकिस्तान, चीन, चीनी ताइपे, थाईलैंड जैसे देशों के खिलाड़ी अच्छा करते रहे है। इसमें हमारे खिलाड़ियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा लेकिन युगल में हमारे पास पदक जीतने का एक बड़ा मौका है।’

उन्होंने कहा, ‘यह सिर्फ टीमों के संयोजन पर निर्भर करता है कि वे रोहन के साथ खेलने के लिए किसे चुनते हैं और दूसरी टीम कौन सी होगी।’ पेस को लगता है कि भारतीय खिलाड़ियों को अगले कुछ वर्षों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा में बने रहना मुश्किल होगा। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि देश बड़े प्रतियोगिताओं की मेजबानी नहीं करता है।

End Of Feed