Lionel Messi: पीएसजी से अलग होंगे लियोनेल मेसी, कोच क्रिस्टोफ गैल्टर ने की पुष्टि
Lionel Messi, PSG, PSG coach Christophe Galter Confirms: दुनिया के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी जल्द ही फ्रांस की टीम पेरिस सेंट-जर्मेन (पीएसजी) से अलग हो जाएंगे। 2021 में मेसी पीएसजी के साथ जुड़े थे। वे पीएसजी के लिए दो साल में 20 ज्यादा गोल कर चुके हैं।



लियोनेल मेसी टीम के साथियों के साथ। (फोटो- PSG Twitter)
Lionel Messi, PSG, PSG coach Christophe Galter Confirms: फीफा वर्ल्ड कप में अर्जेंटीना को चैम्पियन बनाने वाले दुनिया के स्टार फुटबॉलर लियोनेस मेसी फ्रांस की टीम पेरिस सेंट-जर्मेन (पीएसजी) से अलग होंगे। लंबे समय से उनके क्लब से होने के अटकलों को पीएसजी के कोच क्रिस्टोफ गैल्टर ने गुरुवार को पूर्णविराम लगा दिया। उन्होंने कहा कि लियोनेल मेसी इस सत्र के आखिरी में क्लब से अलग हो जाएंगे। मेसी दो साल पहले पीएसजी क्लब से जुड़े थे, लेकिन अब वे क्लब से अलग होने का निर्णय कर लिया है।
इस टीम के खिलाफ खेलेंगे आखिरी मुकाबला
पीएसजी के कोच क्रिस्टोफ गैल्टर ने शनिवार को क्लेरमोंट के खिलाफ खेले जाने वाले पीएसजी मैच से पहले कहा कि पार्स डेस प्रिंसेस में यह मेसी का आखिरी मैच होगा। गैल्टर ने कहा, ‘मुझे फुटबॉल के इतिहास के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को कोचिंग देने का सौभाग्य मिला। पार्स डेस प्रिंसेस में यह उनका आखिरी मैच होगा और मुझे उम्मीद है कि उनका गर्मजोशी से स्वागत होगा।’
दो हफ्ते के लिए सस्पेंड हुए थे मेसी
बिना अनुमति के सऊदी अरब जाने के मामले में पीएससी ने लियोनेल मेसी को सस्पेंड कर दिया था। फ्रांसीसी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अर्जेंटीना को चैम्पियन बनाने वाले लियोनेल मेसी को दो हफ्ते के लिए सस्पेंड किया गया था। इस दौरान न तो ट्रेनिंग करने अनुमति थी और न कोई मैच खेलने की। इस दौरान उनको कोई वेतन भी नहीं देने का फैसला किया गया था।
22 गोल कर चुके हैं पीएसजी के मेसी
दुनिया के स्टार फुटबॉलर लियोनेस मेसी ने 2021 में पीएसजी से जुड़े थे। वे 57 मैचों में कुल 22 गोल कर चुके हैं। मेसी ने 2021-22 में कुल 26 मैच खेले और इसमें उन्होंने 6 गोल किए थे। इसी तरह 2022-23 में 31 मुकाबले में मैदान पर उतरे और 16 गोल करने में सफल रहे। उनके ओवरऑल करियर की बात करें तो 609 मैचों में 507 गोल कर चुके हैं।
अर्जेंटीना के लिए कर चुके हैं 100 से ज्यादा गोल
35 साल के मेसी अर्जेंटीना के लिए 100 से ज्यादा गोल कर चुके हैं। वे 2004 से 2005 के बीच अर्जेंटीना अंडर 20 टीम के लिए 18 मैचों में 14 गोल कर चुके हैं। इसी तरह 2008 में अर्जेंटीना अंडर 23 टीम के लिए 5 मैचों में दो कर गोल चुके हैं। वहीं, 2005 से अभी तक अर्जेंटीना फुटबॉल टीम के लिए 174 मैचों में 102 गोल दाग चुके हैं।
(भाषा इनपुट के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें
Who Won Yesterday IPL Match 27 April 2025, DC vs RCB: दिल्ली और बेंगलुरू के बीच कौन जीता कल का मैच, जानें मैच से जुड़ी हर जानकारी
DC vs RCB Highlights: क्रुणाल के हाथ और विराट के साथ से जीती रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू, बन गए टेबल टॉपर
IPL Ank Talika 2025, Points Table: दिल्ली के खिलाफ बेंगलुरू की जीत के बाद अब ऐसा है IPL 2025 की प्वाइंट्स टेबल का हाल
हार के बाद लखनऊ को एक और झटका, कप्तान पंत पर लगा भारी जुर्माना
MI vs LSG Highlights: मुंबई इंडियंस ने लगाया जीत का पंजा, लखनऊ सुपर जायंट्स को थमाई करारी हार
पहलगाम हमले के बाद हुई सर्वदलीय बैठक में क्या कुछ हुआ था? शरद पवार ने किया ये बड़ा दावा
Who Won Yesterday IPL Match 27 April 2025, DC vs RCB: दिल्ली और बेंगलुरू के बीच कौन जीता कल का मैच, जानें मैच से जुड़ी हर जानकारी
रूसी जनरल को यूक्रेन ने मरवाया? संदिग्ध हमलावर का दावा- यूक्रेनी सुरक्षा सेवा ने दिए थे हत्या के लिए पैसे
पटना : तेज रफ्तार कार ने कई लोगों को रौंदा, हादसे में 6-7 लोग गंभीर रूप से घायल; टल्ली था ड्राइवर
JNUSU Election 2025: जेएनयू छात्र संघ चुनाव में ABVP का दबदबा, काउंसलर की 23 सीटें जीतने का दावा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited