Lionel Messi: पीएसजी से अलग होंगे लियोनेल मेसी, कोच क्रिस्टोफ गैल्टर ने की पुष्टि

Lionel Messi, PSG, PSG coach Christophe Galter Confirms: दुनिया के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी जल्द ही फ्रांस की टीम पेरिस सेंट-जर्मेन (पीएसजी) से अलग हो जाएंगे। 2021 में मेसी पीएसजी के साथ जुड़े थे। वे पीएसजी के लिए दो साल में 20 ज्यादा गोल कर चुके हैं।

लियोनेल मेसी टीम के साथियों के साथ। (फोटो- PSG Twitter)

Lionel Messi, PSG, PSG coach Christophe Galter Confirms: फीफा वर्ल्ड कप में अर्जेंटीना को चैम्पियन बनाने वाले दुनिया के स्टार फुटबॉलर लियोनेस मेसी फ्रांस की टीम पेरिस सेंट-जर्मेन (पीएसजी) से अलग होंगे। लंबे समय से उनके क्लब से होने के अटकलों को पीएसजी के कोच क्रिस्टोफ गैल्टर ने गुरुवार को पूर्णविराम लगा दिया। उन्होंने कहा कि लियोनेल मेसी इस सत्र के आखिरी में क्लब से अलग हो जाएंगे। मेसी दो साल पहले पीएसजी क्लब से जुड़े थे, लेकिन अब वे क्लब से अलग होने का निर्णय कर लिया है।

संबंधित खबरें

इस टीम के खिलाफ खेलेंगे आखिरी मुकाबला

संबंधित खबरें

पीएसजी के कोच क्रिस्टोफ गैल्टर ने शनिवार को क्लेरमोंट के खिलाफ खेले जाने वाले पीएसजी मैच से पहले कहा कि पार्स डेस प्रिंसेस में यह मेसी का आखिरी मैच होगा। गैल्टर ने कहा, ‘मुझे फुटबॉल के इतिहास के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को कोचिंग देने का सौभाग्य मिला। पार्स डेस प्रिंसेस में यह उनका आखिरी मैच होगा और मुझे उम्मीद है कि उनका गर्मजोशी से स्वागत होगा।’

संबंधित खबरें
End Of Feed