अब अमेरिका में मेस्सी का 'डबल' धमाल, इंटर मियामी को मेजर सॉकर लीग फाइनल में पहुंचाया
Lionel Messi, Inter Miami: अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर व विश्व कप विजेता कप्तान लियोनेल मेस्सी ने अब अमेरिका में भी अपनी छाप छोड़ दी है। उन्होंने अपने पहले मेजर सॉकर लीग में अपनी टीम इंटर मियामी को फाइनल में पहुंचा दिया है।

लियोनेल मेस्सी (AP)
लियोनेल मेस्सी (Lionel Messi) ने दो गोल करने में मदद की और बाद में पेनल्टी किक पर गोल दागा जिससे इंटर मियामी ने दो गोल से पिछड़ने के बाद वापसी करके मेजर सॉकर लीग में शीर्ष पर चल रहे सिनसिनाटी को पेनल्टी शूटआउट में 5-4 से हराकर यूएस ओपन कप फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश किया।
सिनसिनाटी ने शुरू में ही 2-0 से बढ़त हासिल कर ली थी। इसके बाद मेस्सी के प्रयासों से लियोनार्डो कैम्पाना ने दो गोल दागकर इंटर मियामी को बराबरी दिलाई। मियामी ने अतिरिक्त समय के तीसरे मिनट में जोसेफ मार्टिनेज के गोल से बढ़त बनाई लेकिन सिनसिनाटी ने 114वें मिनट में युया कुबो के गोल से मैच को फिर बराबरी पर ला दिया।
इसके बाद पेनल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया जिसमें मियामी जीत दर्ज करने में सफल रहा। मियामी 27 सितंबर को होने वाले फाइनल में ह्यूस्टन डायनेमो से भिड़ेगा जिसने एक अन्य सेमीफाइनल में रियल साल्ट लेक को 3-1 से हराया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Yuzvendra Chahal: क्रिकेटर युजवेंद्र और उनकी पत्नी की तलाक अर्जी पर कोर्ट का 20 मार्च तक फैसला देने का निर्देश

IPL 2025, CSK vs MI Tickets Booking: फैंस के लिए खुशखबरी, ऐसे करें चेन्नई-मुंबई IPL मैच की टिकट बुकिंग

448 मैच, 13000 से ज्यादा रन और 133 विकेट लेने वाले दिग्गज क्रिकेटर ने 17 साल बाद लिया रिटायरमेंट

CSK vs MI: चेन्नई के खिलाफ IPL मैच से पहले चिंता में मुंबई के कोच जयवर्धने, बड़ी है वजह

IPL 2025: हार्दिक पांड्या पर है बैन, इस खिलाड़ी को बनाया गया मुंबई इंडियंस का कप्तान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited