महान फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी के करोड़ों फैंस के लिए आई बुरी खबर
Lionel Messi fail in fitness test: हाल में कोपा अमेरिका 2024 के फाइनल में अर्जेंटीना को खिताब जिताने वाले अर्जेंटीना फुटबॉल टीम के विश्व कप विजेता कप्तान लियोनेल मेस्सी के फैंस के लिए बुऱी खबर आई है। मेस्सी फिटनेस टेस्ट में असफल रहे हैं और वो अब अपना छठा विश्व कप शायद ही खेल पाएंगे।

लियोनेल मेस्सी (Instagram)
- लियोनेल मेस्सी के फैंस के लिए बुरी खबर
- फिटनेस टेस्ट में फेल हुए मेस्सी
- अपना छठा फीफा विश्व कप शायद ही खेल पाएंगे
अपने करियर में पहली बार फुलटाइम से पहले कोपा अमेरिका फाइनल से चोट के कारण बाहर हुए लियोनेल मेस्सी अपने आंसुओं पर काबू नहीं रख सके और अपने ‘आखिरी किले’ में से एक फतेह करने के बावजूद वह फिटनेस टेस्ट पास नहीं कर पाये।
मेस्सी को पैर की चोट के कारण कोलंबिया के खिलाफ फाइनल मैच से 64वें मिनट में बाहर जाना पड़ा । अर्जेंटीना ने लगातार दूसरी बार कोपा अमेरिका खिताब जीता । मेस्सी के फिटनेस टेस्ट में नाकाम रहने के कारण 2026 विश्व कप में उनकी भागीदारी को लेकर भी अनिश्चितता की स्थिति है।
सैतीस वर्ष के मेस्सी चोट के कारण पिछले साल इंटर मियामी और अर्जेंटीना के काफी मैचों से बाहर रहे थे । कोपा अमेरिका में भी कई ग्रुप मैचों से उन्हें बाहर रहना पड़ा । इक्वाडोर के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में वह पेनल्टी चूके । उन्होने एकमात्र गोल कनाडा के खिलाफ सेमीफाइनल में किया।
मेस्सी ने मैच के बाद मीडिया से बात नहीं की और ना ही उनकी टीम ने चोट की गंभीरता के बारे में बताया। अर्जेंटीना के 35 पार के धुरंधर एंजेल डि मारिया (36) और निकोलस ओटामेंडी (36) के अलावा स्थानापन्न गोलकीपर फ्रेंको अरमानी (37) का यह आखिरी टूर्नामेंट था। अब अर्जेंटीना को सितंबर में चिली और कोलंबिया के खिलाफ विश्व कप क्वालीफाइंग मैच खेलने हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

IPL 2025: केकेआर के खिलाफ मैच में कहर बरपाएगा पंजाब किंग्स का ये खिलाड़ी, गावस्कर ने की बड़ी भविष्यवाणी

Video: काम नहीं आया जडेजा का 'जुगाड़' बीच मैच में बदलना पड़ा बल्ला

KKR vs PBKS Dream11 Prediction: कोलकाता और पंजाब का मुकाबला, मैच से पहले चुनें ड्रीम इलेवन टीम

KKR vs PBKS Pitch Report: कोलकाता और पंजाब के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट

Purple Cap IPL 2025: पर्पल कैप की रेस में प्रसिद्ध कृष्णा-जोश हेजलवुड टॉप पर, इन 5 गेंदबाजों ने चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited