महान फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी के करोड़ों फैंस के लिए आई बुरी खबर

Lionel Messi fail in fitness test: हाल में कोपा अमेरिका 2024 के फाइनल में अर्जेंटीना को खिताब जिताने वाले अर्जेंटीना फुटबॉल टीम के विश्व कप विजेता कप्तान लियोनेल मेस्सी के फैंस के लिए बुऱी खबर आई है। मेस्सी फिटनेस टेस्ट में असफल रहे हैं और वो अब अपना छठा विश्व कप शायद ही खेल पाएंगे।

लियोनेल मेस्सी (Instagram)

मुख्य बातें
  • लियोनेल मेस्सी के फैंस के लिए बुरी खबर
  • फिटनेस टेस्ट में फेल हुए मेस्सी
  • अपना छठा फीफा विश्व कप शायद ही खेल पाएंगे

अपने करियर में पहली बार फुलटाइम से पहले कोपा अमेरिका फाइनल से चोट के कारण बाहर हुए लियोनेल मेस्सी अपने आंसुओं पर काबू नहीं रख सके और अपने ‘आखिरी किले’ में से एक फतेह करने के बावजूद वह फिटनेस टेस्ट पास नहीं कर पाये।

मेस्सी को पैर की चोट के कारण कोलंबिया के खिलाफ फाइनल मैच से 64वें मिनट में बाहर जाना पड़ा । अर्जेंटीना ने लगातार दूसरी बार कोपा अमेरिका खिताब जीता । मेस्सी के फिटनेस टेस्ट में नाकाम रहने के कारण 2026 विश्व कप में उनकी भागीदारी को लेकर भी अनिश्चितता की स्थिति है।

सैतीस वर्ष के मेस्सी चोट के कारण पिछले साल इंटर मियामी और अर्जेंटीना के काफी मैचों से बाहर रहे थे । कोपा अमेरिका में भी कई ग्रुप मैचों से उन्हें बाहर रहना पड़ा । इक्वाडोर के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में वह पेनल्टी चूके । उन्होने एकमात्र गोल कनाडा के खिलाफ सेमीफाइनल में किया।

End Of Feed