कोपा अमेरिका फाइनल में पहुंचने के बाद महान मेस्सी ने अपने संन्यास और भविष्य पर दिया बड़ा बयान
Lionel Messi on his retirement and future: अर्जेंटीना के महान फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी थमने का नाम नहीं ले रहे हैं और अब उन्होंने अपनी राष्ट्रीय टीम को कोपा अमेरिका फाइनल में पहुंचा दिया है जिस दौरान उन्होंने रिकॉर्ड 109वां अंतरराष्ट्रीय गोल भी किया। फाइनल में पहुंचने के बाद मेस्सी ने अपने संन्यास व भविष्य को लेकर बड़ा बयान दिया है।
लियोनेल मेस्सी (AP)
मुख्य बातें
- अर्जेंटीना कोपा अमेरिका फाइनल में पहुंची
- लियोनेल मेस्सी ने किया 109वां अंतरराष्ट्रीय गोल
- मेस्सी ने अपने संन्यास व भविष्य पर दिया बड़ा बयान
दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने कहा कि उनका अभी अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं है और वह कोपा अमेरिका फाइनल के बाद भी अर्जेंटीना की तरफ से खेलते रहेंगे। अर्जेंटीना ने सेमीफाइनल में मेसी के 109वें अंतरराष्ट्रीय गोल की मदद से कनाडा को 2-0 से पराजित करके कोपा अमेरिका के फाइनल में जगह बनाई।
मेसी ने मैच के बाद कहा, "जैसा मैंने पहले कहा था कि मेरा आगे भी खेलने का इरादा है। मैं भविष्य के बारे में सोचने के बजाय हर दिन को जीना चाहता हूं। मैं अभी 37 साल का हूं और मैं खेल को कब अलविदा कहूंगा इसके बारे में केवल भगवान ही जानता है।"
अर्जेंटीना के एक अन्य खिलाड़ी एंजेल डि मारिया ने हालांकि कहा कि कोपा अमेरिका का फाइनल राष्ट्रीय टीम की तरफ से उनका अंतिम मैच होगा। उन्होंने 2008 में अर्जेंटीना की तरफ से अपना पहला मैच खेला था। उन्होंने 144 मैच में 31 गोल किए।
डि मारिया ने कहा, "यह मेरा अंतिम मैच होगा। मैं अर्जेंटीना के सभी लोगों और अपने साथी खिलाड़ियों का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने मुझे इतनी अधिक ट्राफियां जीतने का मौका दिया।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited