Lionel Messi: इसे कहते हैं लियोनेल मेसी का क्रेज, इंटर मियामी डेब्यू गेम की टिकटें 90 लाख तक बढ़ीं

लियोनेल मेसी को नए क्लब में खेलते देखने के लिए फैंस में गजब की दीवानगी देखी जा रही है। शुक्रवार को होने वाले मैच में मेसी को देखने के लिए फैंस 90 लाख रुपये की टिकट तक खरीदने से भी गुरेज नहीं कर रहे हैं। हाल ही में इस स्टार खिलाड़ी ने इंटर मियामी क्लब से ढाई साल के लिए करार किया है।

लियोनेल मेसी (साभार-Inter Miami Club)

मुख्य बातें
  • नए क्लब के साथ लियोनेस मेसी का डेब्यू
  • 90 लाख तक बिक रहे हैं टिकट
  • फैंस नंबर 10 जर्सी को देखने के हैं बेताब

अर्जेंटीना के सुपरस्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी इंटर मियामी क्लब से डेब्यू के लिए तैयार हैं। उनसे से भी ज्यादा उनके फैंस को इस मैच का इंतजार है। शायद यही वजह है कि टिकटों के दाम आसमान छु रहे हैं। मेसी का क्रेज ऐसा है कि मेजर लीग सॉकर के इस पहले मैच की टिकटें 90 लाख रुपये तक बिक रही हैं। शुक्रवार को होने वाले इस मैच में लोग उनकी एक झलक पाने के लिए इतनी बड़ी रकम देने के लिए भी तैयार हैं।

कहा यह भी जा रहा है कि मेजर लीग सॉकर क्लब के लिए यह सबसे महंगी टिकटें हैं। हालांकि, रिपोर्ट्स के अनुसार यह सबसे महंगी टिकटें हैं और यहां सस्ती टिकटें भी उपलब्ध है। क्लब के लिए मेसी के डेब्यू को देखने के लिए फैंस कोई भी कीमत चुकाने के लिए तैयार हैं।

शनिवार को क्लब से जुड़े थे मेसी

End Of Feed