Paris Olympics 2024: ओलंपिक के लिए अर्जेंटीना की फुटबॉल टीम घोषित, मेसी को नहीं मिली जगह
Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। महाकुंभ का आगाज 26 जुलाई को होगा, जो 11 अगस्त तक चलेगा। इसको लेकर अर्जेंटीना ने फुटबॉल टीम का ऐलान किया। इस टीम में फुटबॉल स्टार लियोनेल मेसी को जगह नहीं मिली है।
लियोनेल मेसी। फोटो- (Lionel Messi Instagram)
Paris Olympics 2024: लियोनेल मेस्सी इस महीने के अंत में पेरिस में शुरू होने वाले ओलंपिक में अर्जेंटीना की फुटबॉल टीम का हिस्सा नहीं होंगे। कोच जेवियर माशेरानो ने मंगलवार को घोषित टीम में विश्व कप विजेता टीम के चार सदस्यों को जगह दी, जिसमें स्ट्राइकर जूलियन अल्वारेज और डिफेंडर निकोलस ओटामेंडी शामिल हैं। इस साल चोटों से जूझ रहे 37 वर्षीय मेसी अभी कोपा अमेरिका में अर्जेन्टीना का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। टीम का लक्ष्य 2021 में जीते गए महाद्वीपीय खिताब का बचाव करना है।
अर्जेन्टीना ने 2021 में कोपा अमेरिका जीतने के बाद 2022 में विश्व कप भी जीता था। मेसी ने अपने एकमात्र ओलंपिक अभियान में 2008 में बीजिंग में टीम को स्वर्ण पदक दिलाने में मदद की थी। ओलंपिक पुरुष फुटबॉल टूर्नामेंट अंडर-23 टीम के लिए होता है लेकिन प्रत्येक टीम में तीन अधिक उम्र के खिलाड़ियों को खिलाने की अनुमति दी जाती है।
वर्ष 2004 और 2008 में खिलाड़ी के तौर पर ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने वाले माशेरानो कोपा अमेरिका खत्म होने के बाद गोलकीपर गेरोनिमो रूली, ओटामेंडी और अल्वारेज को टीम में शामिल करेंगे। हाल ही में रिवर प्लेट से मैनचेस्टर सिटी में शामिल हुए मिडफील्डर क्लॉडियो एचेवेरी भी टीम में शामिल होंगे। अर्जेंटीना 24 जुलाई को मोरक्को के खिलाफ ओलंपिक फुटबॉल टूर्नामेंट के अपने पहले मैच से पूर्व फ्रांस में दो मैत्री मैच खेलेगा। अर्जेंटीना और मोरक्को के अलावा इराक और यूक्रेन को ग्रुप बी में जगह मिली है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
Matthew Wade Retirement: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ने अचानक किया संन्यास का ऐलान, अब नई भूमिका में आएंगे नजर
IND vs SA T20I: क्यों साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया के साथ नहीं होंगे गौतम गंभीर, लक्ष्मण को मिली जिम्मेदारी
SA vs BAN 2nd Test Pitch Report: बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट मैच की पिच रिपोर्ट
IPL Retention 2025: टॉम मूडी की भविष्यवाणी, इन 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है पंजाब किंग्स
India W vs New Zealand W Preview: सीरीज जीतने के लिए हरमन ब्रिगेड को बल्लेबाजी में दिखाना होगा दम
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited