मेस्सी के गोद में दिख रहा ये बच्चा अब रच रहा है इतिहास, 17 साल पुराना फोटो वायरल

Lamine Yamal in lap of Lionel Messi, 17 Year Old Photo Goes Viral: इन दिनों यूरो 2024 और कोपा अमेरिका 2024, दोनों टूर्नामेंट जारी हैं। इसी बीच टूर्नामेंट के दो स्टार्स जिनके अंतरराष्ट्रीय करियर के कद में जमीन-आसमान का अंतर है, उनकी एक तस्वीर वायरल हुई है। हम बात कर रहे हैं अर्जेंटीना के लियोनेल मेस्सी और स्पेन के युवा खिलाड़ी यमाल की।

Lamine Yamal in lap of Lionel Messi

लियोनेल मेस्सी की गोद में लमाइन यमाल (X)

तस्वीर साभार : भाषा
मुख्य बातें
  • मेस्सी की गोद में स्पेन के स्टार खिलाड़ी यमाल
  • 17 साल पुरानी फोटो हुई वायरल
  • यूरो 2024 में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी के यमाल
जाने माने फोटोग्राफर जॉन मोनफोर्ट ने लगभग 17 साल पहले चैरिटी कैलेंडर के लिए एक नवजात बच्चे के साथ जब लियोनेल मेस्सी की तस्वीरें लीं थी तब उन्हें पता था कि अर्जेंटीना का लंबे बालों वाला यह युवा फुटबॉल की दुनिया में बडा नाम बनेगा। उन्होंने हालांकि यह कल्पना नहीं की होगी कि मेस्सी ने अपनी गोद में जिस नवजात को उठाया है वह कम उम्र में ही अपने कौशल से फुटबॉल की दुनिया को प्रभावित करेगा।
पिछले कुछ दिनों से वायरल हो रही इस तस्वीर में मेस्सी ने जिस बच्चे को गोद में ली है मौजूदा समय में सबसे तेजी से उभरता हुआ खिलाड़ी लेमिन यामल है। महज 16 साल की उम्र में स्पने के लिए पदार्पण करने वाले यामल की तुलना अभी से फुटबॉल के दिग्गजों से हो रही है। वह जर्मनी में चल रही यूरोपीय चैम्पियनशिप में अब तक के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए।
यामल के पिता ने पिछले सप्ताह 2007 में ली गयी इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा था, ‘‘ दो महान खिलाड़ियों की शुरूआत।’’ एसोसिएटेड प्रेस और कुछ अन्य संस्थानों के लिए फ्रीलांस फोटोग्राफर के रूप में काम करने वाले 56 वर्षीय मोनफोर्ट ने कहा कि यह फोटो शूट 2007 की में बार्सीलोना के कैम्प नोउ में आगंतुकों के लॉकर रूम में हुआ था। उस समय यामल की उम्र महज कुछ महीने थी।
बार्सीलोना के खिलाड़ियों ने स्थानीय समाचार पत्र डियारियो स्पोर्ट और यूनिसेफ के वार्षिक चैरिटी अभियान के हिस्से के रूप में एक कैलेंडर के लिए बच्चों और उनके परिवारों के साथ तस्वीरें खिंचवाई थी। मोनफोर्ट ने उस समय को याद करते हुए कहा कि यह आसान काम नहीं था क्योंकि मेस्सी को पता नहीं था कि महज कुछ महीने के बच्चे यामल से कैसे संवाद करना है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ मेस्सी काफी अंतर्मुखी व्यक्ति हैं, वह शर्मीले हैं।’’ मेस्सी की तरी यामल ने भी बार्सीलोना की युवा अकादमी से मुख्य टीम तक का सफर तय किया है। वह इतने कम उम्र में भी यूरो में स्पेन के सबसे अच्छे खिलाड़ी बन कर उभरे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited