Lionel Messi: अर्जेंटीना को लगा झटका, विश्व कप क्वालीफायर मुकाबले से बाहर हुए मेसी, जानिए क्या है वजह

World Cup qualifiers 2024, Lionel Messi Injury: विश्व कप क्वालीफायर से पहले अर्जेंटीना फुटबॉल टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के कप्तान और स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी चोटिल होने के कारण मुकाबला नहीं खेल पाएंगे। कोपा अमेरिका के खिताबी मुकाबले में मेसी चोटिल हो गए थे।

लियोनेल मेसी। (फोटो- Leo Messi Instagram)

World Cup qualifiers 2024, Lionel Messi Injury: अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी चोट के कारण अगले महीने चिली और कोलंबिया के खिलाफ अपनी टीम के विश्व कप क्वालीफायर मैचों में नहीं खेल पाएंगे। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, 37 वर्षीय खिलाड़ी को सोमवार को एल्बीसेलेस्टे की 28 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया गया, क्योंकि वह जुलाई में कोपा अमेरिका फाइनल में कोलंबिया पर अर्जेंटीना की जीत के दौरान लगी टखने की चोट से उबर रहे हैं।

अनुभवी रिवर प्लेट के गोलकीपर फ्रेंको अरमानी को भी बाहर रखा गया, साथ ही रोमा के फारवर्ड पाउलो डायबाला को भी बाहर रखा गया। मिडफील्डर एजेक्विएल फर्नांडीज और स्ट्राइकर वैलेन्टिन कैस्टेलानोस को पहली बार बुलाया गया था, जबकि युवा प्रतिभाएं एलेजांद्रो गार्नाचो, वैलेन्टिन कार्बोनी, वैलेन्टिन बारको और मटियास सोल को भी शामिल किया गया है।

अर्जेंटीना 5 सितंबर को ब्यूनस आयर्स में चिली से और पांच दिन बाद बैरेंक्विला में कोलंबिया से भिड़ेगा। एल्बीसेलेस्टे वर्तमान में छह मैचों में 15 अंकों के साथ 10-टीम दक्षिण अमेरिकी क्वालीफाइंग ग्रुप में शीर्ष पर है।

End Of Feed