संन्यास लेंगे या नहीं?: विश्व कप खिताब जीतने के बाद लियोनेल मेस्सी ने दिया ये जवाब
Lionel Messi says he wont retire: अर्जेंटीना को उसका तीसरा फुटबॉल विश्व कप खिताब जिताने व अपना बरसों पुराना सपना पूरा करने के बाद स्टार कप्तान व खिलाड़ी लियोनेल मेस्सी ने ऐलान कर दिया है कि वो अभी अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल को अलविदा नहीं कहेंगे। मेस्सी ने फाइनल के बाद अपने बयान में ये कहा।
लियोनेल मेस्सी (AP)
अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी (Lionel Messi) ने रविवार रात आखिरकार अपना वो सपना पूरा कर ही लिया जिसके लिए वो सालों से इंतजार कर रहे थे। उनके ट्रॉफी संग्रह में दुनिया के तमाम वो सभी खिताब मौजूद थे जिसके लिए हर फुटबॉलर चाहत रखता है लेकिन बस विश्व कप मेडल की कमी थी और अब कप्तान के रूप में अपने देश को तीसरा विश्व कप जिताते हुए मेस्सी ने उस चाहत को पूरा कर लिया है। इसके बाद सबसे बड़ा सवाल ये था कि क्या ये अर्जेंटीना के लिए मेस्सी का अंतिम मैच था? इस पर खुद मेस्सी ने बड़ा बयान दे दिया है।
फीफा विश्व कप 2022 के फाइनल मुकाबले में रविवार को अर्जेंटीना और फ्रांस (Argentina vs France) के बीच खेले गए ऐतिहासिक फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना ने फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से शिकस्त देकर खिताब पर कब्जा जमाया। अर्जेंटीनी कप्तान मेस्सी ने ना सिर्फ ये खिताब अपने नाम किया बल्कि उन्होंने गोल्डन बॉल पुरस्कार भी जीता।
संबंधित खबरें
मैच के बाद सबको मेस्सी के बयान का इंतजार था कि वो अपने संन्यास या करियर के भविष्य को लेकर क्या बोलेंगे। मेस्सी ने मैच के बाद साफ कर दिया कि वो अभी अर्जेंटीना के लिए फुटबॉल खेलना बंद नहीं करेंगे। मेस्सी ने अपने एक इंटरव्यू में कहा, "मैंने कोपा अमेरिका कप और विश्व कप खिताब अर्जेंटीना के लिए बहुत कम अंतराल में जीता। मुझे खुशी है जो मैं कर रहा हूं, राष्ट्रीय टीम में रहते हुए। और मैं विश्व चैंपियन रहते हुए कुछ और समय अपने देश के लिए खेलना चाहूंगा। मैं इस कप को अर्जेंटीना ले जाकर आप सब के साथ जश्न मनाना चाहूंगा।"
गौरतलब है कि 2014 फीफा विश्व कप के फाइनल में जब अर्जेंटीना को हार मिली थी तो मायूस लियोनेल मेस्सी ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास का ऐलान कर दिया था। लेकिन फैंस और उनके देश के कुछ बड़े राजनेताओं की लगातार मांग के बाद मेस्सी ने वो फैसला पलटा था और एक बार फिर अपने देश के लिए खेलना शुरू किया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें
आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025, चेन्नई सुपर किंग्स फुल स्क्वाड, CSK Players List: डेवॉन कॉन्वे की हुई घर वापसी, यहां देखिए प्लेयर्स की पूरी लिस्ट
FIP Promotion India Padel Open Men's Final: अलसीना और रोस की जोड़ी ने मेन्स फाइनल जीता, बेनेट यूनिवर्सिटी में इंडिया पैडल ओपन के चैंपियन बने
Mohammed Siraj Price: आईपीएल 2025 में इस टीम से जुड़े मोहम्मद सिराज, रबाडा के साथ आएंगे नजर
आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025, लखनऊ सुपर जायंट्स फुल स्क्वाड, LSG Players List: आईपीएल नीलामी में लखनऊ सुपर जायंट्स की दमदार प्लेयर्स लिस्ट, देखें यहां
IPL 2025 Mega Auction: आरसीबी में शामिल हुआ इंग्लैंड का धाकड़ ऑलराउंडर, टीम ने खर्च किए इतने करोड़
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited