संन्यास लेंगे या नहीं?: विश्व कप खिताब जीतने के बाद लियोनेल मेस्सी ने दिया ये जवाब

Lionel Messi says he wont retire: अर्जेंटीना को उसका तीसरा फुटबॉल विश्व कप खिताब जिताने व अपना बरसों पुराना सपना पूरा करने के बाद स्टार कप्तान व खिलाड़ी लियोनेल मेस्सी ने ऐलान कर दिया है कि वो अभी अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल को अलविदा नहीं कहेंगे। मेस्सी ने फाइनल के बाद अपने बयान में ये कहा।

लियोनेल मेस्सी (AP)

अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी (Lionel Messi) ने रविवार रात आखिरकार अपना वो सपना पूरा कर ही लिया जिसके लिए वो सालों से इंतजार कर रहे थे। उनके ट्रॉफी संग्रह में दुनिया के तमाम वो सभी खिताब मौजूद थे जिसके लिए हर फुटबॉलर चाहत रखता है लेकिन बस विश्व कप मेडल की कमी थी और अब कप्तान के रूप में अपने देश को तीसरा विश्व कप जिताते हुए मेस्सी ने उस चाहत को पूरा कर लिया है। इसके बाद सबसे बड़ा सवाल ये था कि क्या ये अर्जेंटीना के लिए मेस्सी का अंतिम मैच था? इस पर खुद मेस्सी ने बड़ा बयान दे दिया है।

फीफा विश्व कप 2022 के फाइनल मुकाबले में रविवार को अर्जेंटीना और फ्रांस (Argentina vs France) के बीच खेले गए ऐतिहासिक फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना ने फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से शिकस्त देकर खिताब पर कब्जा जमाया। अर्जेंटीनी कप्तान मेस्सी ने ना सिर्फ ये खिताब अपने नाम किया बल्कि उन्होंने गोल्डन बॉल पुरस्कार भी जीता।

मैच के बाद सबको मेस्सी के बयान का इंतजार था कि वो अपने संन्यास या करियर के भविष्य को लेकर क्या बोलेंगे। मेस्सी ने मैच के बाद साफ कर दिया कि वो अभी अर्जेंटीना के लिए फुटबॉल खेलना बंद नहीं करेंगे। मेस्सी ने अपने एक इंटरव्यू में कहा, "मैंने कोपा अमेरिका कप और विश्व कप खिताब अर्जेंटीना के लिए बहुत कम अंतराल में जीता। मुझे खुशी है जो मैं कर रहा हूं, राष्ट्रीय टीम में रहते हुए। और मैं विश्व चैंपियन रहते हुए कुछ और समय अपने देश के लिए खेलना चाहूंगा। मैं इस कप को अर्जेंटीना ले जाकर आप सब के साथ जश्न मनाना चाहूंगा।"

End Of Feed