Lionel Messi Statue: इस खास म्यूजियम में मैराडोना के बगल में लगेगा लियोनेल मेसी का स्टेच्यू

Lionel Messi Statue: अर्जेंटीना के सुपर स्टार और वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले लियोनल मेसी का स्टेच्यू साउथ अमेरिकन फाउंडेशन के एक म्यूजियम में लगाया जाएगा। मेसी ने दिसंबर में आयोजित फीफा वर्ल्ड कप ट्रॉफी में अपने टीम को 36 साल बाद जीत दिलाई थी। वह डिएगो मैराडोना के बाद ऐसा करने वाले दूसरे कप्तान बने थे।

lionel messilionel messilionel messi

लियोनेल मेसी

अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी और हाल ही में टीम को वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले लियोनेल मेसी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। दरअसल इस बार वह किसी और वजह से चर्चा में है। मेसी का साउथ अमेरिकन फेडरेशन म्यूजियम में एक स्टेच्यू लगने वाला है। उनका यह स्टेच्यू अर्जेंटीना को वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले डिएगो मैराडोना और ब्राजील के स्टार पेले के बगल में लगाई जाएगी।

ट्रॉफी के साथ लियोनेल मेसी

इस म्यूजियम में मेसी का जो स्टेच्यू लगाया जाएगा वह उसमें वर्ल्ड कप ट्रॉफी की रेप्लिका थामे नजर आएंगे। इस स्टेच्यू का अनावरण साउथ अमेरिकन फेडरेशन म्यूजियम के एक कार्यक्रम के दौरान किया जाएगा। 35 वर्षीय मेसी ने हाल ही दिसंबर में कतर में आयोजित वर्ल्ड कप में अर्जेंटीना को 36 साल बाद दूसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बनाया था।

End Of Feed