थाईलैंड में भगवान हनुमान होंगे एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप के आधिकारिक मैस्कट

Lord Hanuman official mascot of Asian Athletics Championships in Thailand: थाईलैंड में आयोजित होने वाले एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए भगवान हनुमान को आधिकारिक शुभंकर (Mascot) घोषित किया गया है।

Lord Hanuman the mascot of Asian Athletics Championships 2023

भगवान हनुमान को बनाया गया आधिकारिक शुभंकर

थाईलैंड के बैंकॉक में एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप्स 2023 (Asian Athletics Championships 2023) का आयोजन होने जा रहा है। इसकी शुरुआत बुधवार से होगी। इसी बीच खबर आई है कि इन खेलों के आधिकारिक शुभंकर (Mascot) का अनावरण भी हो गया है। दिलचस्प बात ये है कि ये शुभंकर भगवान हनुमान हैं।

ये इस कॉन्टिनेंटल गवर्निंग बॉडी की 50वीं वर्षगांठ पूरे होने के मौके पर फैसला लिया गया है। एशियन एथलेटिक्स एसोसिएशन ने भगवान हनुमान के शुभंकर के अनावरण के साथ अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक संदेश भी लिखा है।

उन्होंने लिखा, "भगवान राम की सेवा में जैसे हनुमान ने अद्भुत क्षमता दिखाई थी जिसमें रफ्तार, ताकत, हिम्मत और बुद्धिमता उनकी सबसे बड़ी क्षमताएं थीं। अद्भुत रूप से उनकी निष्ठा और भक्ति।"

एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप्स में सबकी नजर भारत के शॉट पुट एथलीट तेजिंदरपाल सिंह तूर और लंबी कूद के एथलीट मुरली शंकर पर रहेंगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

    TNN स्पोर्ट्स डेस्क author

    खेलों की रोचक दुनिया में हर दिन, हर पल नए कारनामे और हलचल होती हैं। अगर आपकी खेलों में रुचि है और आप दुनियाभर की खेल गतिविधियों के पल-पल के अपडेट्स, घ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited