Women's World Boxing Championship 2023: फाइनल में पहुंची ओलंपिक पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन और स्वीटी बूरा

भारतीय महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन और स्वीटी बूरा ने नई दिल्ली में आयोजित विमेंस वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इन दोनों के फाइनल में प्रवेश करते ही भारत के चार रजत पदक कम से कम पक्के हो गए हैं।

लवलीना बोरगोहेन

नई दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ने नई दिल्ली में आयोजित विमेंस वर्ल़् बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। इसके साथ ही चैंपियनशिप में भारत की तीसरा रजत पदक भी पक्का हो गया। लवलीना ने अपनी प्रतिद्वंद्वी मुक्केबाज को सेमीफाइनल मुकाबले में 4-1 के अंतर से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।

स्वीटी बूरा भी पहुंची फाइनल में, भारत के चार रजत हुए पक्के

लवलीना के फाइनल में पहुंचने के कुछ ही देर बाद अनुभवी स्वीटी बूरा (81 किग्रा) ने भी महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर लिया। वो फाइनल में पहुंचने वाली चौथी भारतीय बॉक्सर बनीं। स्वीटी की जीत के साथ ही मेजबान भारत के वर्ल्ड चैंपियनशिप में चार रजत पदक पक्के हो गए। इनमें से कितने स्वर्ण पदक में तब्दील होंगे ये तो वक्त ही बताएगा। लेकिन भारतीय महिला बॉक्सिंग का भविष्य स्वर्णिम है ये बात तो इनकी जीत के साथ तय हो गई है।

End Of Feed