Australian Open 2025: मैडिसन कीज बनीं ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन, तोड़ा एरिना सबालेंका का खिताबी हैट्रिक का सपना

अमेरिका की मैडिसन कीज ने डिफेंडिंग चैंपियन बेलारूस की एरिना सबालेंका को हराकर पहला ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम कर लिया। ये उनके करियर का पहला खिताब है।

madison keys

मैडिसन कीज

तस्वीर साभार : भाषा

मेलबर्न: अमेरिका की मैडिसन कीज ने शनिवार को ऑस्ट्रेलियाई ओपन के महिला एकल फाइनल में दो बार की गत चैंपियन बेलारूस की एरिना सबालेंका को हराकर अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता। इस 29 साल की खिलाड़ी ने ढाई घंटे तक चले मैच को 6-3, 2-6, 7-5 से अपने नाम किया। उन्होंने फाइनल में शीर्ष रैंकिंग की खिलाड़ी को हराने से पहले सेमीफाइनल में दूसरे रैंकिंग की खिलाड़ी इगा स्वियातेक को शिकस्त दी थी। वह इस तरह मेलबर्न पार्क में सेरेना विलियम्स के बाद रैंकिंग की शीर्ष दो खिलाड़ियों को हराने वाली अमेरिका की पहली खिलाड़ी बन गयी हैं। सेरेना ने यह कारनामा 2005 में किया था।

19वीं वरीयता की खिलाड़ी बनी चैंपियन

रैंकिंग में 14वें स्थान पर काबिज कीज को इस टूर्नामेंट में 19वीं वरीयता मिला थी। अमेरिकी ओपन 2017 में उपविजेता रहने के बाद यह उनका दूसरा ग्रैंड स्लैम फाइनल था। अमेरिका की खिलाड़ी ने चैंपियन बनने के बाद कहा,'मुझे लंबे समय से इसका इंतजार था। मैं एक अन्य ग्रैंड स्लैम फाइनल में पहुंची थी और वहां चीजें मेरे पक्ष में नहीं थी। मैं फिर से उस स्थिति में नहीं आना चाहती थी।'

सबालेंका हैट्रिक से चूकीं

कीज ने इसके साथ सबालेंका को ऑस्ट्रेलियाई ओपन में खिताबी जीत की हैट्रिक लगाकर मार्टिना हिंगिस की बराबरी करने से रोक दिया। हिंगिस 1997 से 1999 तक लगातार तीन बार इसकी चैम्पियन बनी थीं। अमेरिका की खिलाड़ी ने जीत दर्ज करते ही अपना चेहरा अपने हाथों से ढक लिया,फिर हाथों को ऊपर उठा का जश्न मनाया। उन्होंने इसके बाद अपने पति और कोच (2023 से) ब्योर्न फ्रैटांगेलो और टीम के अन्य सदस्यों को गले लगाया।

नहीं छिपा पाई सबालेंका भावना

सबालेंका ने कीज को बधाई देने के बाद अपने टेबल के पास जाकर रैकेट को जोर से जमीन पर पटका और अपनी भावनाओं को छिपाने के लिए सफेद तौलिये से चेहरा ढक लिया। सबालेंका ने कहा,'मैडिसन (कीज) के लिए क्या कमाल का टूर्नामेंट रहा।' उन्होंने कीज से कहा,'जश्न मनाओ, इस क्षण का पूरा लुत्फ उठाओ।'सबालेंका ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह अपनी भावनाओं के बारे में पूछे जाने पर कहा,'मुझे बस... अपने लिए कुछ समय की जरूरत थी कि मैं कुछ समय के लिए अपने प्रदर्शन से दिमाग हटाकर दूसरे के लिए सम्मान रखना चाहती थी।'

दूसरी सबसे उम्रदराज ग्रैंड स्लैम चैंपियन

अमेरिकी ओपन 2015 में फ्लाविया पेनेटा के 33 साल की उम्र में चैंपियन बनने के बाद कीज सबसे उम्रदराज महिला ग्रैंड स्लैम चैम्पियन हैं। कीज अपने 46वें ग्रैंड स्लैम में चैम्पियन बनी। ओपन युग में सिर्फ पेनेटा (49) और मैरियन बार्टोली (47) ने उनसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट खेलने के बाद खिताब हासिल किये थे। सबालेंका ने इस मैच में सतर्क शुरुआत की लेकिन कीज ने पहले सेट में तीन बार उनकी सर्विस ब्रेक कर बढ़त हासिल कर ली। इसमें हालांकि सबालेंका ने भी चार डबल-फॉल्ट और 13 असहज गलतियां कर उनकी मदद की।

पहले सेट में सबालेंका ने लिया ब्रेक

शुरुआती सेट के बाद सबालेंका ने छोटा सा ब्रेक लिया और लॉकर रूम से आने के बाद उनके खेल में सुधार दिखा। उन्होंने दूसरे सेट में अमेरिका की खिलाड़ी को ज्यादा मौके नहीं दिये। तीसरे सेट में दोनों खिलाड़ियों ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी लेकिन कीज ने अहम मौकों पर संयम बनाये रखा और फोरहैंड विनर लगाकर खिताब अपने नाम करने में सफल रही। दोनों खिलाड़ियों ने मैच में एक समान 29 विनर्स लगाये लेकिन कीज ने सबालेंका से एक अंक अधिक हासिल किया। वह कुल अंक जुटाने के मामले में 92-91 से आगे रही।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। स्पोर्ट्स (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited