Magnus Carlsen Disqualified: मैग्नस कार्लसन को जींस पहनना पड़ा भारी, विश्व रैपिड और ब्लिट्ज शतरंज से बाहर
Magnus Carlsen Disqualified: पांच बार के वर्ल्ड चैंपियन और मशहूर चेस खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन को जींस पहनकर प्रतियोगिता में भाग लेना भारी पड़ गया है। दरअसल फिडे के ड्रेस कोड का उल्लंघन करने पर उन्हें विश्व रैपिड और ब्लिट्ज शतरंज से बाहर कर दिया है।
मैग्नस कार्लसन सस्पैंड (फोटो- FIDE)
Magnus Carlsen Disqualified: पांच बार के विश्व चैम्पियन मैग्नस कार्लसन पर फिडे के ड्रेस कोड का उल्लंघन करके जींस पहनकर आने के बाद पहले जुर्माना लगाया गया और बाद में उन्हें विश्व रैपिड और ब्लिट्ज शतरंज से बाहर कर दिया गया ।गत चैम्पियन कार्लसन पर जींस पहनने के कारण 200 डॉलर का जुर्माना लगाया गया । टूर्नामेंट के नियमों के अनुसार जींस पहनना मना है । उन्होंने तुरंत कपड़े बदलकर आने का अनुरोध मानने से इनकार कर दिया तो उन्हें अयोग्य करार दिया गया । उन्होंने अगले दिन ड्रेस कोड का पालन करने पर रजामंदी जताई लेकिन कहा कि वह तुरंत नहीं बदलेंगे।
फिडे ने एक बयान में कहा कि ड्रेस कोड के नियम खिलाड़ियों को भली भांति बता दिये गए थे ।फिडे ने एक्स पर साझा किये गए बयान में कहा कि 'ड्रेस कोड के नियम फिडे खिलाड़ियों के आयोग के सदस्यों ने बनाये हैं जिसमें पेशेवर खिलाड़ी और विशेषज्ञ हैं । ये नियम बरसों से हैं और सभी प्रतिभागियों को इसके बारे में भली भांति पता है । हर टूर्नामेंट से पहले उन्हें इसकी जानकारी दी जाती है।'
कार्लसन को इसीलिए किया गया सस्पैंड
फिडे ने आगे लिखा कि 'आज मैग्नस कार्लसन ने जींस पहनकर ड्रेस कोड के नियम का उल्लंघन किया । इतने लंबे समय से चले आ रहे नियमों में यह साफ है कि जींस पहनना निषिद्ध है । मुख्य पंचाट ने कार्लसन को इसके बारे में बताया और 200 डॉलर का जुर्माना लगाया । उनसे कपड़े बदलने का अनुरोध किया गया जो उन्होंने नहीं माना । इस वजह से उन्हें अयोग्य करार देना पड़ा।'
कार्लसन ने दी प्रतिक्रिया
इससे पहले रूस के ग्रैंडमास्टर इयान नेपोम्नियाश्चि ने भी इस नियम का उल्लंघन किया था लेकिन वह कपड़े बदलकर लौट आये जिससे उन्हें बाहर नहीं किया गया ।इस बीच कार्लसन ने कहा कि वह ब्लिट्ज वर्ग में भाग नहीं लेंगे क्योंकि फिडे की ड्रेस कोड नीति से वह तंग आ चुके हैं ।उन्होंने नॉर्वे के मीडिया से कहा कि 'मैं फिडे से आजिज आ चुका हूं और अब और नहीं सह सकता । मैं सभी से माफी मांगना चाहता हूं । यह बेहद हास्यास्पद नियम है । मैं कल कपड़े बदल सकता था लेकिन वे सुनने को ही तैयार नहीं है।'
(भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। स्पोर्ट्स (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें
IND vs AUS, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच लाइव स्कोर: खराब रोशनी के चलते रुका मैच, IND का LIVE Cricket Score 356-7
Nitish Kumar Reddy Century: 'झुकेगा नहीं साला..' नीतीश रेड्डी ने कंगारुओं की नाक में किया दम, जड़ दिया करियर का पहला शतक
Aaj Ka Toss Kaun Jeeta NZ vs SL 1st T20: श्रीलंका ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
Video: 'फायर है मैं..' नीतीश कुमार रेड्डी ने जड़ा टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक,पुष्पा स्टाइल में किया सेलिब्रेट
IND vs AUS: ऋषभ पंत ने खराब शॉट खेलकर फिर गंवाया विकेट, फैंस ने जमकर की आलोचना
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited