विनेश को एक और ओलंपिक खेलना चाहिए था, राजनीति में आने से नाराज हुए ताऊ महावीर फोगाट

विनेश फोगाट के राजनीति में शामिल होने पर पहली बार उनके ताऊ महावीर फोगाट ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने विनेश के इस फैसले पर असहमति जताते हुए कहा कि वह चाहते थे कि कम से कम एक और ओलंपिक वह खेलती।

महावीर फोगाट और विनेश फोगाट (साभार-ANI)

ओलंपिक में मेडल से चूकने वाली भारत की स्टार रेसलर विनेश फोगाट ने राजनीति में अपनी पारी शुरू कर दी है। वह कांग्रेस के टिकट पर जुलाना से उम्मीदवार बनाई गई हैं। लेकिन उनके राजनीति में आने से ताऊ महावीर फोगाट बिल्कुल खुश नहीं हैं। महावीर फोगाट का एक बड़ा बयान सामने आया है जिसमें वह विनेश के राजनीति में आने को लेकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

विनेश की राजनीतिक पारी पर महावीर फोगाट

विनेश फोगाट के ताऊ और उनके शुरुआती कोच रहे महावीर फोगाट ने आजतक से बातचीत करते हुए कहा 'मेरी अपनी एक सोच थी। साल 2028 में ओलंपिक था। उसके लिए तैयारी करे और 2028 ओलंपिक लड़े। लेकिन वह जो राजनीति में आई है मैं इस चीज के खिलाफ हूं। उनको राजनीति में अभी आना नहीं था। एक ओलंपिक और लड़ना था। गोल्ड मेडल की जो उसकी जिद थी उसे उस पर कायम रहना था।
फोगाट के धरने पर भी भी महावीर फोगाट ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि उस वक्त ऐसा कुछ नहीं था। तभी ऐसा कुछ नहीं था कि चुनाव लड़ना है। बहुत मनाने के बाद उन्होंने हामी भरी है।
End Of Feed