Malaysia Masters 2023: फाइनल में पहुंचे एचएस प्रणय, सेमीफाइनल में खत्म हुए सिंधू का सफर

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी एचएस प्रणय मलेशिया मास्टर्स 2023 केफाइनल में पहुंच गए हैं। वहीं पीवी सिंधू का सफर सेमीफाइनल में खत्म हो गया है।

एचएस प्रणॉय(साभार IPL/BCCI)

कुआलालंपुर: भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी एच एस प्रणय मलेशिया मास्टर्स में पुरुष एकल फाइनल में पहुंच गए जब उनके प्रतिद्वंद्वी इंडोनेशिया के क्रिस्टियन एडिनाटा ने घुटने में चोट लगने के कारण सेमीफाइनल मैच छोड़ दिया। दुनिया के नौवें नंबर के खिलाड़ी प्रणय उस समय 19-17 से आगे चल रहे थे जब एडिनाटा को चोट लगी। विश्व जूनियर चैम्पियनशिप 2019 विजेता एडिनाटा को प्रणय और इंडोनेशियाई कोच ने संभाला। इसके बाद उन्हें कोर्ट से बाहर ले जाया गया।

संबंधित खबरें

फाइनल में होगी चीनी खिलाड़ी से भिड़ंत

संबंधित खबरें

प्रणय का सामना अब चीन के वेंग होंग यांग और चीनी ताइपै के लिन चुन यि के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा। यह इस सत्र में उनका पहला फाइनल होगा और पिछले साल स्विस ओपन फाइनल हारने के बाद से दूसरा फाइनल है। वहीं दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पी वी सिंधू सेमीफाइनल में इंडोनेशिया की ग्रेगोरिया मरिस्का टी से 14-21, 17-21 से हारकर बाहर हो गई। ग्रेगोरिया के खिलाफ सात मैच जीतने के बाद सिंधू की यह लगातार दूसरी हार थी।

संबंधित खबरें
End Of Feed