Malaysia Masters 2023: सिंधु और श्रीकांत की शानदार शुरुआत, प्रणय ने पहले राउंड में किया बड़ा उलटफेर

Malaysia Masters 2023, PV Sindhu, Kidambi Srikanth: कुआलालंपुर में चज रहे मलेशिया मास्टर्स के दूसरे दिन भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा रहा। दो बार ओलंपिक चैम्पियन पीवी सिंधु और किदांबी श्रीकांत ने शानदार प्रदर्शन कर प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। वहीं, प्रणय ने पहले ही राउंड में बड़ा उलटफेर कर दिखाया।

PV Sindhu

पीवी सिंधु। (फोटो- BWF Twitter)

तस्वीर साभार : भाषा

Malaysia Masters 2023, PV Sindhu, Kidambi Srikanth: दो बार की ओलंपिक पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ने डेनमार्क की लाइन क्रिस्टोफरसेन को एक कड़े मुकाबले में हराया जबकि एच एस प्रणय ने दुनिया के छठे नंबर के खिलाड़ी चीनी ताइपै के तियेन चेन चोउ को हराकर बुधवार को मलेशिया मास्टर्स के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। छठी वरीयता प्राप्त सिंधू ने एक घंटे दो मिनट तक चले मुकाबले में 21-17, 17-21, 21-18 से जीत दर्ज की। इससे पहले भी वह डेनमार्क की इस खिलाड़ी को चार बार हरा चुकी है। विश्व रैंकिंग में 13वें स्थान पर काबिज सिंधू का सामना अब जापान की अया ओहोरी से होगा।

दुनिया के नौवें नंबर के खिलाड़ी प्रणय ने पहला गेम गंवाने के बाद चोउ को 16-21, 21-14, 21-13 से मात दी। अब उनका सामना चीन के शि फेंग ली से होगा। भारत के ही किदाम्बी श्रीकांत ने टोमा जूनियर पोपोव को 21-12, 21-16 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई। अब उनका सामना थाईलैंडके कुंलावुत विदितसर्न से होगा।

क्वालीफायर अष्मिता चालिहा , मालविका बंसोड़ और आकर्षि कश्यप महिला सिंगल्स कैटेंगरी में सीधे गेम में हारकर बाहर हो गईं। अष्मिता को चीन की चौथी वरीयता प्राप्त युए हान ने 21-17, 21-7 से हराया। वहीं, आकर्षि को जापान की अकाने यामागुची ने 21-17, 21-12 से मात दी। वहीं, मालविका को दूसरी वरीयता प्राप्त चीन की झि यि वांग ने 21-11, 21-13 से हराया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited