Malaysia Masters 2023: सिंधु और श्रीकांत की शानदार शुरुआत, प्रणय ने पहले राउंड में किया बड़ा उलटफेर
Malaysia Masters 2023, PV Sindhu, Kidambi Srikanth: कुआलालंपुर में चज रहे मलेशिया मास्टर्स के दूसरे दिन भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा रहा। दो बार ओलंपिक चैम्पियन पीवी सिंधु और किदांबी श्रीकांत ने शानदार प्रदर्शन कर प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। वहीं, प्रणय ने पहले ही राउंड में बड़ा उलटफेर कर दिखाया।
पीवी सिंधु। (फोटो- BWF Twitter)
दुनिया के नौवें नंबर के खिलाड़ी प्रणय ने पहला गेम गंवाने के बाद चोउ को 16-21, 21-14, 21-13 से मात दी। अब उनका सामना चीन के शि फेंग ली से होगा। भारत के ही किदाम्बी श्रीकांत ने टोमा जूनियर पोपोव को 21-12, 21-16 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई। अब उनका सामना थाईलैंडके कुंलावुत विदितसर्न से होगा।
क्वालीफायर अष्मिता चालिहा , मालविका बंसोड़ और आकर्षि कश्यप महिला सिंगल्स कैटेंगरी में सीधे गेम में हारकर बाहर हो गईं। अष्मिता को चीन की चौथी वरीयता प्राप्त युए हान ने 21-17, 21-7 से हराया। वहीं, आकर्षि को जापान की अकाने यामागुची ने 21-17, 21-12 से मात दी। वहीं, मालविका को दूसरी वरीयता प्राप्त चीन की झि यि वांग ने 21-11, 21-13 से हराया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited