Malaysia Open 2024: क्वार्टर फाइनल में पहुंची सात्विक-चिराग की जोड़ी, श्रीकांत का अभियान हुआ खत्म
सात्विक साईराज रंकी रेड्डी और चिराग शेट्टी का स्टार भारतीय जोड़ी मलेशिया ओपन 2024 के क्वाटरफाइनल में पहुंच गई है। वहीं किदांबी श्रीकांत का सफर दूसरे दौर में ही खत्म हो गया।

सात्विक साईराज रंकी रेड्डी और चिराग शेट्टी
कुआलालम्पुर: भारत के सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी मलेशिया ओपन सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट में बृहस्पतिवार को पुरुष युगल क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए जबकि किदाम्बी श्रीकांत दूसरे दौर में हारकर बाहर हो गए। दुनिया की दूसरे नंबर की जोड़ी सात्विक और चिराग ने फ्रांस के 36वीं रैंकिंग वाले लुकास कोरवी और रोनान लबार को 21-11, 21-18 से हराया। पिछले साल छह खिताब जीतने वाली भारतीय जोड़ी का सामना अब चीन के ही जि तिंग और रेन शियांग यू से होगा।
पोनप्पा-तनीषा की जोड़ी ने किया उलटफेर
पिछले महीने गुवाहाटी मास्टर्स सुपर 100 खिताब जीतने वाली अश्विनी पोनप्पा और तनीषा क्रास्टो की जोड़ी ने वकाना नागाहारा और मायु मात्सुमोतो की जापान की सातवीं वरीय जोड़ी को 21-19, 13-21, 21-15 से हराकर उलटफेर किया और पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने का अपना दावा मजबूत किया।
श्रीकांत को दूसरे दौर में थमा सफर
वहीं श्रीकांत अपनी गलतियों पर काबू नहीं रख सके और हांगकांग के एंग का लोंग एंगस से दूसरे दौर में सीधे गेम में हार गए । कई सहज गलतियों और गलत लाइन कॉल के कारण विश्व रैंकिंग में 24वें स्थान पर काबिज श्रीकांत को दुनिया के 20वें नंबर से खिलाड़ी का लोंग से 13-21, 17-21 से पराजय झेलनी पड़ी।
पहले ही गेम से सात्विक और चिराग ने दिखाया दम
एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता सात्विक और चिराग ने आक्रामक खेल दिखाते हुए पहले ही गेम में 11-2 की बढ़त बना ली। फ्रांसीसी जोड़ी ने हालांकि स्कोर 12-14 कर दिया । भारतीय जोड़ी का अनुभव यहां काम आया जिसने लगातार सात अंक के साथ पहला गेम जीता। दूसरे गेम में 4-11 से पिछड़ने के बाद सात्विक और चिराग ने जबर्दस्त वापसी करते हुए 16-16 से बराबरी की। इसके बाद अपने प्रतिद्वंद्वी की गलतियों का फायदा उठाकर उन्होंने चार मैच प्वाइंट के साथ गेम और मैच जीता।
शुरुआती बढ़त का नहीं उठा पाए श्रीकांत फायदा
उधर श्रीकांत की शुरूआत अच्छी रही और एक समय वह 6-1 से आगे चल रहे थे लेकिन फिर उन्होंने गलतियां करनी शुरू की और का लोंग ने लगातार छह अंक लेकर वापसी की। पिछले दो मुकाबलों में श्रीकांत ने का लोंग को हराया था लेकिन इस बार लय कायम नहीं रख सके और पहला गेम आसानी से गंवा दिया। दूसरे गेम में एक समय उनके पास 11-10 की बढ़त थी लेकिन फिर गलतियों से वह उबर नहीं सके।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। स्पोर्ट्स (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pat Cummins: पैट कमिंस के नाम जुड़ा अनोखा रिकॉर्ड, बन गए ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी

Neeraj Chopra: नंबर वन बने नीरज चोपड़ा, पीछे छूट गए अरशद नदीम और एंडरसन पीटर्स

WI vs AUS 1st Test: ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज को दी करारी मात, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त

Sri Lanka ODI Squad: श्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान

BAN vs SL 2nd Test: दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश का हाल बेहाल, जीत से चार विकेट दूर श्रीलंका
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited