Malaysia Open 2024: फाइनल में मिली सात्विक-चिराग की जोड़ी को हार, नहीं जीत पाए खिताब

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की स्टार युगल जोड़ी को मलेशिया ओपन के पुरुष युगल फाइनल में चीनी जोड़ी के सामने हार का सामना करना पड़ा। ऐसा रहा कांटे की टक्कर वाले मुकाबले का हाल।

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी

कुआलालंपुर: भारत के सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी रविवार को मलेशिया ओपन सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष युगल के फाइनल में चीन के लियांग वेई केंग और वांग की विश्व में नंबर एक जोड़ी से संघर्ष पूर्ण मुकाबले में हार गए और इस तरह से उन्हें उपविजेता बनकर संतोष करना पड़ा। दोनों जोड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया लेकिन एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली सात्विक और चिराग की जोड़ी पहला गेम जीतने और निर्णायक गेम में 11-7 की बढ़त का फायदा नहीं उठा पाई और आखिर में उन्हें लियांग और वांग से 21-9, 18-21, 17-21 से हार का सामना करना पड़ा।

भारतीय जोड़ी की लियांग और वांग के हाथों यह चौथी हार है। यह दोनों जोड़ियां पिछले साल चार बार आमने-सामने थी जिनमें चीन की जोड़ी तीन मुकाबले जीतने में सफल रही थी। सात्विक और चिराग ने इस बीच केवल कोरिया ओपन सुपर 500 टूर्नामेंट में अपनी इस प्रतिद्वंद्वी टीम को हराया था।

पहला गेम आसानी से जीती भारतीय जोड़ी

End Of Feed