TT, World Team Championship: मनिका ने किया निराश, भारतीय महिला टीम जर्मनी से हारी
Table Tennis, World Team Championship: भारत की स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा अपने दोनों मैच हार गई जिससे भारतीय महिला टीम को आईटीटीएफ विश्व टीम चैंपियनशिप के पहले मैच में जर्मनी से 2-3 से हार का सामना करना पड़ा। वहीं अकुला और दीया चितले ने शानदार जीत भी दर्ज की।
मनिका बत्रा
श्रीजा अकुला और दीया चितले ने शानदार जीत दर्ज की, लेकिन स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा अपने दोनों मैच हार गई जिससे भारतीय महिला टीम को शनिवार को यहां आईटीटीएफ विश्व टीम चैंपियनशिप के पहले मैच में जर्मनी से 2-3 से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय पुरुष टीम ने हालांकि अच्छा प्रदर्शन किया और ग्रुप दो के शुरुआती मुकाबले में उज्बेकिस्तान को 3-0 से हराया।
राष्ट्रमंडल खेलों की पदक विजेता और विश्व में 44वें नंबर की बत्रा दुनिया की आठवें नंबर की यिंग हान के सामने नहीं टिक पाई। जर्मन खिलाड़ी ने भारतीय खिलाड़ी को 3-0 (11-3 11-1 11-2) से हराकर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई।
विश्व की 77वें नंबर की श्रीजा ने इसके बाद अपने से अधिक रैंकिंग की नीना मित्तलहम को 3-0 (11-9 12-10 11-7) से हराकर भारत को वापसी दिलाई।इसके बाद विश्व में 122वें स्थान की दीया ने सबाइन विंटर पर कड़े मुकाबले में 3-1 (11-9 8-11 11-6 13-11) से जीत दर्ज करके भारत को बढ़त दिला दी।
एशियाई खेलों की पदक विजेता बत्रा ने अपने दूसरे मैच में दमदार शुरुआत की, लेकिन वह पहला गेम जीतने के बावजूद दुनिया की 14वें नंबर की खिलाड़ी मित्तलहम से 1-3 (11-7 6-11 7-11 8-11) से हार गई जिससे मुकाबला 2-2 से बराबर हो गया। श्रीजा निर्णायक मैच में यिंग से 0-3 (3-11 5-11 4-11) हार गई।
भारतीय महिला टीम ग्रुप पांच में तीसरे स्थान पर है। इससे पहले भारतीय पुरुष टीम ने उज्बेकिस्तान के खिलाफ आसान जीत दर्ज की। हरमीत देसाई ने एल्मुरोड खोलिकोव को 3-0 (11-9 11-9 11-1) से, जी साथियान ने अब्दुलअज़ीज़ एनोरबोएव को 3-0 (11-3 11-6 11-9) और मानव ठक्कर ने शोखरुख इस्कंदर को 3-0 (11-8 11-5 11-5) से हराया।
इस जीत से भारत ग्रुप दो में जर्मनी और फ्रांस के बाद तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। भारतीय पुरुष टीम का अगला मुकाबला जर्मनी से जबकि महिला टीम का चेक गणराज्य से होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
FIP Promotion India Padel Open: आज खेले जाएंगे पुरुष और महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले, रोमांचक भिड़ंत के लिए मंच है तैयार
IPL 2025 Mega Auction Retained Players List: जानिए किस टीम ने किस प्लेयर को किया नीलामी से पहले रिटेन, ये है सभी 10 टीमों की लिस्ट
IPL 2025 Mega Auction: आज शुरू होगी आईपीएल 2025 के लिए नीलामी, 204 स्थान के लिए लगेगी 577 खिलाड़ियों पर बोली
IPL 2025, India Premier League Mega Auction Live: ऑक्शन से पहले देख लीजिए किस टीम के पास कितने पर्स, इन मार्की खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
FIP Promotion India Padel Open: चैतन्य शाह और विक्रम शाह ने मेन्स सेमीफाइनल में जगह बनाई
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited