WTT Star Contender: मनिका बत्रा और सुतिर्था ने जीत के साथ राउंड ऑफ 16 में बनाई जगह

भारत की टेबल टेनिस स्टार WTT Star Contender के राउंड ऑफ 16 में पहुंच गई हैं। राउंड ऑफ 32 के मुकाबले में मनिका ने 14वें नंबर की खिलाड़ी पुअर्तो रिको की एड्रियाना डायज को 3-1 से शिकस्त दी। मनिका के अलावा सुतिर्था मुखर्जी ने भी अपने मैच जीते और अगले राउंड में जगह बना ली।

manika batra

मनिका बत्रा

तस्वीर साभार : भाषा

भारतीय महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा और सुतिर्था मुखर्जी ने गुरूवार को यहां अपने से ऊंची रैंकिंग की प्रतिद्वंद्वियों को हराकर विश्व टेबल टेनिस कंटेंडर चैम्पियनशिप के अंतिम 16 चरण में प्रवेश किय। दिन का सबसे बड़ा उलटफेर 20 साल के कोरियाई युवा चो डाएसियोंग के नाम रहा जिन्होंने पुरूष एकल में चीन के दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी फान झेनडोंग को हराया।

मनिका ने दुनिया की 14वें नंबर की खिलाड़ी पुअर्तो रिको की एड्रियाना डायज को 3-1 से शिकस्त दी। भारतीय स्टार ने 11-9, 11-8, 5-11, 11-8 से जीत हासिल की। मौजूदा रैंकिंग में 146वें स्थान पर काबिज सुर्तिथा ने सुबह के सत्र में दुनिया की 18वें नंबर की फ्रांस की जिया नान युआन को 3-0 (11-7,11-8,11-7) से हराया। मनिका का सामना अब चीन की दुनिया की 20वें नंबर की खिलाड़ी कियान तियानी से होगा जबकि सुतिर्था एक और अनुभवी फु यु से भिड़ेंगी जिनकी रैंकिंग 19 है।

मनिका युगल और मिश्रित युगल से बाहर हो गयी। मनिका और अर्चना कामत को युगल क्वार्टरफाइनल में चेंग ई चिंग और लि यु झुन से 1-3 से हार मिली।

वहीं महिला युगल में भारतीय उम्मीद अयहिका और सुतिर्था की जोड़ी के स्वीडन की लिंडा बर्गस्ट्रोम और क्रिस्टिना कालबर्ग से 1-3 से पराजित होने से खत्म हो गयी।

पुरूष युगल में कोरिया के लिम जोंगहून और जांग वूजिन ने भारत के हरमीत देसाई और मानव ठक्कर को 3-1 (12-10,11-8,7-11,11-6) से हराया।

मिश्रित युगल में मनिका और साथियान ज्ञानशेखरन की जोड़ी क्वार्टरफाइनल से बाहर हो गयी। उन्हें जापान की मिवा हारिमोटो और शुनसुके टोगामी से सीधे गेम में 0-3 से हार मिली।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited