Asian Cup Table Tennis: मनिका बत्रा ने एशियाई कप टेबल टेनिस में कांस्य जीतकर रचा इतिहास
भारत की स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने एशियाई कप टेबल टेनिस में इतिहास रच दिया है। वो इस टूर्नामेंट के इतिहास में कांस्य पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं।
मनिका बत्रा( साभार ANI)
बैंकॉक: भारत की स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने एशियाई कप टेबल टेनिस टूर्नामेंट में इतिहास रच दिया है। टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचकर इतिहास रचने के बाद उन्हें कांस्य पदक के मुकाबले में जापान की हीना हयात को मात देकर कांस्य पदक के साथ अपने सफर का अंत किया।
कांस्य जीतने वाली पहली भारतीय महिलाकांस्य पदक के मुकाबले में मनिका ने 4-2 के अंतर से(11-6,6-11,11-7,12-10,4-11, 11-2) जीत दर्ज की। इसके साथ ही वो इस टूर्नामेंट के इतिहास में कांस्य पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं। ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों में निराशजनक प्रदर्शन के बाद मनिका एक बार फिर सफलता की राह लौटने में सफल रही हैं।
सेमीफाइनल में मिली थी हारगैर वरीयता प्राप्त मनिका इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला बनी थीं। उन्हें दुनिया की पांचवें नंबर की टेबल टेनिस खिलाड़ी से 8-11 11-7 7-11 6-11 11-8 7-11 (2-4) से हार का सामना करना पड़ा।विश्व रैंकिंग में 44वें नंबर की मनिका ने क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे की अपने से बेहतर रैंकिंग की चेन सू यू को 4-3 से हराया था।
सातवें नंबर कि खिलाड़ी को हराकर किया उलटफेरमनिका एशियाई कप के 39 साल के इतिहास में भारतीयों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का रिकॉर्ड अपने नाम सुनिश्चित कर चुकी हैं। इससे पहले 2015 में अचंता शरत कमल और 2019 में जी साथियान छठे स्थान पर रहे थे। इस शीर्ष भारतीय खिलाड़ी ने इससे पहले चीन की दुनिया में सातवें नंबर की चेन जिंगटोंग को उलटफेर का शिकार बनाया था। इस दो लाख डॉलर इनामी प्रतियोगिता में विश्व रैंकिंग और क्वालिफिकेशन के आधार पर महाद्वीप के पुरुष और महिला वर्ग में चोटी के 16 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
नवीन चौहान author
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited