Asian Cup Table Tennis: मनिका बत्रा ने एशियाई कप टेबल टेनिस में कांस्य जीतकर रचा इतिहास

भारत की स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने एशियाई कप टेबल टेनिस में इतिहास रच दिया है। वो इस टूर्नामेंट के इतिहास में कांस्य पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं।

मनिका बत्रा( साभार ANI)

बैंकॉक: भारत की स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने एशियाई कप टेबल टेनिस टूर्नामेंट में इतिहास रच दिया है। टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचकर इतिहास रचने के बाद उन्हें कांस्य पदक के मुकाबले में जापान की हीना हयात को मात देकर कांस्य पदक के साथ अपने सफर का अंत किया।
संबंधित खबरें

कांस्य जीतने वाली पहली भारतीय महिलाकांस्य पदक के मुकाबले में मनिका ने 4-2 के अंतर से(11-6,6-11,11-7,12-10,4-11, 11-2) जीत दर्ज की। इसके साथ ही वो इस टूर्नामेंट के इतिहास में कांस्य पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं। ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों में निराशजनक प्रदर्शन के बाद मनिका एक बार फिर सफलता की राह लौटने में सफल रही हैं।
संबंधित खबरें

सेमीफाइनल में मिली थी हारगैर वरीयता प्राप्त मनिका इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला बनी थीं। उन्हें दुनिया की पांचवें नंबर की टेबल टेनिस खिलाड़ी से 8-11 11-7 7-11 6-11 11-8 7-11 (2-4) से हार का सामना करना पड़ा।विश्व रैंकिंग में 44वें नंबर की मनिका ने क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे की अपने से बेहतर रैंकिंग की चेन सू यू को 4-3 से हराया था।
संबंधित खबरें
End Of Feed