Singapore Smash: भारत की मनिका बत्रा को महिला और मिश्रित युगल दोनों में मिली हार
Manika Batra, Singapore Smash table tennis open: भारतीय टेबल टेनिस स्टार मनिका बत्रा को सिंगापुर स्मैश टेबल टेनिस ओपन के महिला सिंगल्स और मिक्स्ड डबल्स, दोनों ही वर्ग में हार का सामना करना पड़ा है, जिसके साथ ही इस चैंपियनशिप में भारतीय चुनौती भी समाप्त हो गई है। मनिका और जी साथियान को हिना हयाता और टोमोकाजु हारिमोतो की जापान की विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता जोड़ी के खिलाफ मिश्रित युगल क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा।

मनिका बत्रा की महिला और मिश्रित युगल दोनों मुकाबलों में हार के साथ मंगलवार को यहां सिंगापुर स्मैश टेबल टेनिस टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई। मनिका और जी साथियान को हिना हयाता और टोमोकाजु हारिमोतो की जापान की विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता जोड़ी के खिलाफ मिश्रित युगल क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा।
मनिका और साथियान की छठी वरीय जोड़ी को चौथी वरीय विरोधी जोड़ी के खिलाफ अंतिम आठ के मुकाबले में 52 मिनट में 2-3 (9-11 9-11 11-8 11-5 7-11) से हार झेलनी पड़ी। मनिका और साथियान ने जियान झेंग और च्यु झी यू क्लेरेंस की सिंगापुर की जोड़ी को प्री क्वार्टर फाइनल में 3-1 (11-7, 12-10, 9-11, 11-3) से हराया था। भारतीय जोड़ी को मिश्रित युगल के पहले दौर में बाई मिली थी।
महिला युगल में मनिका और अर्चना कामत को मेंग चेन और यिदी वैंग की चीन की जोड़ी के खिलाफ 42 मिनट चले अंतिम 16 के कड़े मुकाबले में 2-3 (2-11 6-11 15-13 12-10 6-11) से हार का सामना करना पड़ा।
इससे पहले मनिका, साथियान और शरत कमल को अपने एकल मुकाबलों में पहले दौर में ही शिकस्त झेलनी पड़ी। पुरुष युगल में हरमीत देसाई और मानव ठक्कर की जोड़ी भी पहले दौर में हारकर बाहर हो गई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

CSK vs KKR Live, CSK बनाम KKR लाइव क्रिकेट स्कोर: धोनी की कप्तानी में कोलकाता के खिलाफ अपने गढ़ में उतरेगी चेन्नई, क्या बदलेगी किस्मत

PSL 2025, ISL vs LAH Pitch Report: इस्लामाबाद और लाहौर के बीच पीएसएल मैच की पिच रिपोर्ट

PSL 2025: पाकिस्तान सुपर लीग शुरू होने से पहले जमकर बिरयानी खाते दिखे खिलाड़ी, हुआ हंगामा, देखिए वायरल वीडियो

IPL में पिचों पर घमासान जारी, अब RCB की हार के बाद दिनेश कार्तिक क्यूरेटर पर भड़क उठे

CSK vs KKR Dream11 Prediction: चेन्नई और कोलकाता के बीच कांटे की टक्कर आज, मैच से पहले चुनें ड्रीम इलेवन टीम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited