पेरिस ओलंपिक 2024 के समापन समारोह में ये दो खिलाड़ी होंगे भारतीय ध्वजवाहक

Manu Bhaker and PR Sreejesh To be flag bearers in Olympics Closing Ceremony: पेरिस ओलंपिक 2024 अब अपने अंतिम क्षणों की ओर बढ़ रहा है और 11 अगस्त 2024 को क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा। इस समारोह में खिलाड़ियों की परेड के दौरान भारत की तरफ से ध्वजवाहक खिलाड़ियों के नाम का ऐलान हो गया है।

ओलंपिक समापन समारोह के लिए भारतीय ध्वजवाहक घोषित (X)

मुख्य बातें
  • पेरिस ओलंपिक 2024
  • क्लोजिंग सेरेमनी के लिए भारतीय ध्वजवाहक के नाम घोषित
  • 11 अगस्त को होगा ओलंपिक 2024 का समापन समारोह
मशहूर हॉकी गोलकीपर पीआर श्रीजेश रविवार को यहां होने वाले ओलंपिक खेलों के समापन समारोह में स्टार निशानेबाज मनु भाकर के साथ भारतीय दल के ध्वजवाहक होंगे। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की।
आईओए ने बयान में कहा, ‘‘भारतीय ओलंपिक संघ को यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि पेरिस ओलंपिक खेलों के समापन समारोह में पिस्टल निशानेबाज मनु भाकर के साथ हॉकी गोलकीपर पीआर श्रीजेश संयुक्त ध्वजवाहक होंगे।’’
आईओए अध्यक्ष पीटी उषा ने कहा कि श्रीजेश आईओए नेतृत्व की भावनात्मक और लोकप्रिय पसंद थे। श्रीजेश ने भारतीय हॉकी टीम को ओलंपिक खेलों में लगातार दूसरा कांस्य पदक दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। वह पहले ही घोषणा कर चुके थे कि पेरिस ओलंपिक के बाद वह संन्यास ले लेंगे।
End Of Feed