देशवासियों को टॉनिक मिला है, जीत से गदगद मनु के पिता ने दी पहली प्रतिक्रिया (वीडियो)
मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में भारत के मेडल जीतने का खाता खोल दिया। उन्होंने ब्रोन्ज मेडल जीता। वह ओलंपिक में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला शूटर बन गई हैं। जीत के बाद उनके पिता ने पहली प्रतिक्रिया दी।

मनु भाकर (साभार-SAI Media)
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत ने मेडल का खाता खोल दिया। भारत को पहला मेडल 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में मिला है। भारत की मनु भाकर ने फाइनल में 221.7 का स्कोर हासिल कर ब्रोंज मेडल पर कब्जा किया। वह शूटिंग में मेडल जीतने वाली भारत की पहली महिला शूटर बन गई हैं। इतना ही नहीं उन्होंने शूटिंग में भारत के 12 साल से मेडल जीतने के सूखे को भी खत्म कर दिया। इससे पहले भारत की ओर से शूटिंग में साल 2012 में दो मेडल आए थे जब गगन नारंग ने 10 मीटर एयर राइफल में ब्रोंज और विजय कुमार ने 50 मीटर रेपिड फायर पिस्टल इवेंट में सिल्वर मेडल जीता था।
जीत के बाद क्या बोले मनु के पिता
बेटी की कामयाबी से गदगद मनु के पिता राम किशन भाकर के चेहरे पर खुशी साफ देखी जा सकती थी। उन्होंने पूरे देश को शुभकामनाएं देते हुए कहा 'पूरे देश को मनु पर गर्व है, उसके दो इवेंट बचे हैं, हमें उम्मीद है कि वह और बेहतर प्रदर्शन करेगी। मनु को सरकार और फेडरेशन से बहुत सहयोग मिला। वह देश की जनता के आशीर्वाद से ही यह उपलब्धि हासिल कर पाई। यह बहुत बड़ी उपलब्धि है।"
10वीं कक्षा में ही शुरू कर दी शूटिंग
मनु की ओलंपिक में मेडल जीतने का संघर्ष बहुत बड़ा है। उन्होंने 10वीं कक्षा से ही शूटिंग की शुरुआत कर दी थी। उन्होंने सरकार सहित खेल मंत्रालय को भी मनु का साथ देने के लिए शुक्रिया कहा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

DC vs SRH Live, DC बनाम SRH लाइव क्रिकेट स्कोर: फ्रेजर मेकगर्क और डु प्लेसिस क्रीज पर, दिल्ली कैपिटल्स का Live Cricket Score 39-0

IPL 2025: 'उन्हें सबकुछ झोंकना होगा..' खराब फॉर्म से गुजर रहे रोहित शर्मा को संजय मांजरेकर ने दी हिदायत

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया में वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी भारतीय टीम, देखें पूरा शेड्यूल

DC vs SRH Match Toss Update: सनराइजर्स हैदराबाद पहले करेगी बल्लेबाजी

DC vs SRH Live Score Streaming, IPL 2025 Today Match: कब और कहां देखें दिल्ली और हैदराबाद मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited