देशवासियों को टॉनिक मिला है, जीत से गदगद मनु के पिता ने दी पहली प्रतिक्रिया (वीडियो)
मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में भारत के मेडल जीतने का खाता खोल दिया। उन्होंने ब्रोन्ज मेडल जीता। वह ओलंपिक में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला शूटर बन गई हैं। जीत के बाद उनके पिता ने पहली प्रतिक्रिया दी।

मनु भाकर (साभार-SAI Media)
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत ने मेडल का खाता खोल दिया। भारत को पहला मेडल 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में मिला है। भारत की मनु भाकर ने फाइनल में 221.7 का स्कोर हासिल कर ब्रोंज मेडल पर कब्जा किया। वह शूटिंग में मेडल जीतने वाली भारत की पहली महिला शूटर बन गई हैं। इतना ही नहीं उन्होंने शूटिंग में भारत के 12 साल से मेडल जीतने के सूखे को भी खत्म कर दिया। इससे पहले भारत की ओर से शूटिंग में साल 2012 में दो मेडल आए थे जब गगन नारंग ने 10 मीटर एयर राइफल में ब्रोंज और विजय कुमार ने 50 मीटर रेपिड फायर पिस्टल इवेंट में सिल्वर मेडल जीता था।
जीत के बाद क्या बोले मनु के पिता
बेटी की कामयाबी से गदगद मनु के पिता राम किशन भाकर के चेहरे पर खुशी साफ देखी जा सकती थी। उन्होंने पूरे देश को शुभकामनाएं देते हुए कहा 'पूरे देश को मनु पर गर्व है, उसके दो इवेंट बचे हैं, हमें उम्मीद है कि वह और बेहतर प्रदर्शन करेगी। मनु को सरकार और फेडरेशन से बहुत सहयोग मिला। वह देश की जनता के आशीर्वाद से ही यह उपलब्धि हासिल कर पाई। यह बहुत बड़ी उपलब्धि है।"
10वीं कक्षा में ही शुरू कर दी शूटिंग
मनु की ओलंपिक में मेडल जीतने का संघर्ष बहुत बड़ा है। उन्होंने 10वीं कक्षा से ही शूटिंग की शुरुआत कर दी थी। उन्होंने सरकार सहित खेल मंत्रालय को भी मनु का साथ देने के लिए शुक्रिया कहा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

GT vs CSK Pitch Report: गुजरात और चेन्नई के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट

PBKS vs DC Match Highlights: समीर रिजवी ने दिल्ली कैपिटल्स को दिलाई आखिरी मैच में जीत, पंजाब का टॉप पर पहुंचने का सपना टूटा

इंग्लैंड दौरे के लिए टेस्ट टीम में पहली बार टीम में चुने जाने पर क्या बोले साई सुदर्शन

ENG vs ZIM Highlights: 3 दिन में काम तमाम, इंग्लैंड ने जिम्बाब्वे को पारी और 45 रन से हराया

फजालिका ने निकलकर टीम इंडिया का नेतृत्व करना आसान नहीं, संघर्ष भरा रहा है गिल का सफर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited