Paris Olympics Shooting Match Live: मनु भाकर ने 25 मीटर एयर पिस्टल फाइनल के लिए किया क्वालिफाई
Manu Bhaker 25 Mtr Pistol Shooting Today Match Live Updates: भारत की युवा शूटर मनु भाकर पेरिस ओलंपिक 2024 में अपने तीसरे मेडल की ओर आगे बढ़ रही हैं। उन्होंने 25 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल के लिए क्वालिफाई कर दिया है। वे क्वालिफिकेशन राउंड में दूसरे नंबर पर रही है।
मनु भाकर। (फोटो- Ajay Devgn X)
Manu Bhaker Pistol Shooting Today Match Live Updates, पेरिस ओलंपिक 2024: भारतीय युवा शूटर मनु भाकर का पेरिस ओलंपिक 2024 में शानदार प्रदर्शन जारी है। खेलों के महाकुंभ के छठवें दिन शुक्रवार को 25 मीटर पिस्टल महिला क्वालिफिकेशन मुकाबले में भनु भाकर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 25 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल के लिए क्वालिफाई कर दिया है। इवेंट के क्वालीफिकेशन राउंड में कुल 40 निशानेबाज उतरे। प्रिसिजन राउंड के बाद मनु भाकर 294 अंक के साथ तीसरे नंबर पर रहीं। इसके बाद हुए रेपिड राउंड में मनु ने अपनी लय बरकरार रखी और 296 अंक हासिल कर दूसरे नंबर पर फिनिश किया। वे अब शनिवार (3 अगस्त 2024) को फाइनल में उतरने वाली है।
मनु भाकर तो इसके फाइनल में पहुंच गई है लेकिन उनकी साथी ईशा सिंह जो कि प्रिसिजन राउंड के बाद 10वें नंबर पर थी। वे रेपिड राउंड में भी कुछ खास नहीं कर पाई और अंत में 15वें स्थान पर रही। इसके चलते ईशा सिंह फाइनल की रेस से बाहर हो गई है।
प्रिसिजन पहले राउंड के बाद तीसरे स्थान पर थीं ईशा: Manu Bhaker Pistol Shooting Today Match
भारत की ईशा सिंह प्रिसिजन राउंड के बाद तीसरे स्थान पर रहीं। उन्होंने पहले सीरीज में 95 अंक बनाए। इसी तरह दूसरे सीरीज में 96 अंक और तीसरे राउंड में उन्होंने 100 अंक बनाए। इसके साथ ही वे कुल 291 अंक के साथ टेबल में तीसरे नंबर पर रहीं। वहीं, सिंगापुर की तेह क्सिउ होंग 293 बंक के साथ टॉप पर रहीं। वहीं, प्रिसिजन के दूसरे राउंड में मनु भाकर ने पहले सीरीज में 97 अंक बनाए। इसी तरह दूसरे सीरीज में 98 अंक और तीसरे सीरीज में 99 अंक बनाए। उन्होंने कुल 294 अंक बनाए।
मनु ने रचा था इतिहास: Manu Bhaker Pistol Shooting Match
मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में पहला मेडल जीतकर इतिहास रच दिया था। मनु ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में 221.7 अंक के साथ ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया। इसी जीत के साथ ही भारत का पेरिस ओलंपिक में मेडल का खाता भी खुला था। इसके साथ ही वे शूटिंग में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई थीं। इसके अलावा मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम वर्ग में दक्षिण कोरिया को 16-10 से हराया था और देश को इस ओलंपिक में दूसरा पदक दिलाया था।
तोड़ सकती हैं सिंधु-सुशील का रिकॉर्ड: Manu Bhaker Pistol Shooting Today Match
मनु भाकर 3 अगस्त को होने वाले इस इवेंट के खिताबी मुकाबले में जीत जाती हैं तो वे ओलंपिक में रेसलर सुशील कुमार और बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु का रिकॉर्ड तोड़ देंंगी। मनु ओलंपिक में किसी व्यक्तिगत खेल में तीन मेडल जीतने वाली पहली भारतीय बन जाएगी। इसके अलावा एक ही ओलंपिक में तीन मेडल जीतने वाली पहली भारतीय भी। वह ओलंपिक इतिहास में भारत की सबसे सफल महिला एथलीट भी बन जाएगी। इससे पहले रेसलर सुशील कुमार और बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने दो अलग-अलग ओलंपिक में मेडल हैं। सुशील ने 2008 बीजिंग ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल और 2012 लंदन ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीता था। इसी तरह पीवी सिंधु ने रियो ओलंपिक 2016 में सिल्वर मेडल जीता था और टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
शेखर झा author
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited