Paris Olympics Shooting Match Live: मनु भाकर ने 25 मीटर एयर पिस्टल फाइनल के लिए किया क्वालिफाई

Manu Bhaker 25 Mtr Pistol Shooting Today Match Live Updates: भारत की युवा शूटर मनु भाकर पेरिस ओलंपिक 2024 में अपने तीसरे मेडल की ओर आगे बढ़ रही हैं। उन्होंने 25 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल के लिए क्वालिफाई कर दिया है। वे क्वालिफिकेशन राउंड में दूसरे नंबर पर रही है।

मनु भाकर। (फोटो- Ajay Devgn X)

Manu Bhaker Pistol Shooting Today Match Live Updates, पेरिस ओलंपिक 2024: भारतीय युवा शूटर मनु भाकर का पेरिस ओलंपिक 2024 में शानदार प्रदर्शन जारी है। खेलों के महाकुंभ के छठवें दिन शुक्रवार को 25 मीटर पिस्टल महिला क्वालिफिकेशन मुकाबले में भनु भाकर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 25 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल के लिए क्वालिफाई कर दिया है। इवेंट के क्वालीफिकेशन राउंड में कुल 40 निशानेबाज उतरे। प्रिसिजन राउंड के बाद मनु भाकर 294 अंक के साथ तीसरे नंबर पर रहीं। इसके बाद हुए रेपिड राउंड में मनु ने अपनी लय बरकरार रखी और 296 अंक हासिल कर दूसरे नंबर पर फिनिश किया। वे अब शनिवार (3 अगस्त 2024) को फाइनल में उतरने वाली है।

मनु भाकर तो इसके फाइनल में पहुंच गई है लेकिन उनकी साथी ईशा सिंह जो कि प्रिसिजन राउंड के बाद 10वें नंबर पर थी। वे रेपिड राउंड में भी कुछ खास नहीं कर पाई और अंत में 15वें स्थान पर रही। इसके चलते ईशा सिंह फाइनल की रेस से बाहर हो गई है।

प्रिसिजन पहले राउंड के बाद तीसरे स्थान पर थीं ईशा: Manu Bhaker Pistol Shooting Today Match

भारत की ईशा सिंह प्रिसिजन राउंड के बाद तीसरे स्थान पर रहीं। उन्होंने पहले सीरीज में 95 अंक बनाए। इसी तरह दूसरे सीरीज में 96 अंक और तीसरे राउंड में उन्होंने 100 अंक बनाए। इसके साथ ही वे कुल 291 अंक के साथ टेबल में तीसरे नंबर पर रहीं। वहीं, सिंगापुर की तेह क्सिउ होंग 293 बंक के साथ टॉप पर रहीं। वहीं, प्रिसिजन के दूसरे राउंड में मनु भाकर ने पहले सीरीज में 97 अंक बनाए। इसी तरह दूसरे सीरीज में 98 अंक और तीसरे सीरीज में 99 अंक बनाए। उन्होंने कुल 294 अंक बनाए।

End Of Feed