पेरिस ओलंपिक के समापन समारोह में भारत की ध्वजवाहक होंगी मनु भाकर

India Flagbearer Manu Bhaker: ओलंपिक के क्लोजिंग सेरेमनी में भारतीय दल का नेतृत्व मनु भाकर करेंगीं। आपको बता दें कि ओपनिंग सेरेमनी में ध्वजवाहक के तौर पर पीवी सिंधू और शरत कमल थे।

manu bhaker news

मनु भाकर (साभार-X)

India Flagbearer Manu Bhaker: पेरिस ओलंपिक में दो कांस्य पदक जीतने वाली निशानेबाज मनु भाकर को ओलंपिक खेलों के समापन समारोह में भारत का ध्वजवाहक चुना गया है। यह समापन समारोह 11 अगस्त को फ्रांस की राजधानी में होगा। मनु ने एक ही ओलंपिक में दो कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। स्वतंत्रता के बाद किसी भारतीय एथलीट द्वारा यह उपलब्धि पहली बार दर्ज की गई है।

हरियाणा की 22 वर्षीय मनु ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर भारत के लिए पदक का खाता खोला था। इसके बाद उन्होंने सारबजीत सिंह के साथ मिलकर 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम स्पर्धा में दूसरा कांस्य पदक जीता। वह शनिवार को महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में चौथे स्थान पर रहने के कारण कांस्य पदक से बाल-बाल बच गईं।

भारतीय ओलंपिक संघ ने कहा, "आईओए अध्यक्ष डॉ. पीटी उषा और मुख्य दल प्रतिनिधि गगन नारंग ने घोषणा की है कि पिस्टल निशानेबाज मनु भाकर समापन समारोह में भारत की ध्वजवाहक होंगी। पुरुष ध्वजवाहक का चयन बाद में किया जाएगा।" इससे पहले, स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु और दिग्गज टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल को उद्घाटन समारोह में राष्ट्रों की परेड में ध्वजवाहक बनाया गया था।

इस सम्मान के बाद क्या बोलीं मनु?पेरिस ओलंपिक के समापन समारोह के लिए भारत के ध्वजवाहक के रूप में नामित होना सम्मान की बात है। हाथ में तिरंगा लेकर भारतीय दल का नेतृत्व करना, जिसे दुनिया भर के लाखों लोग देख रहे होंगे वास्तव में एक ऐसा मौका है जिसे मैं हमेशा संजो कर रखूंगी। मुझे इस सम्मान के योग्य समझने के लिए मैं आईओए का आभारी हूं और मैं बेहद गर्व के साथ भारतीय ध्वज लहराने के लिए उत्सुक हूं। जय हिन्द!

(IANS इनपुट के साथ)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited