मरियम नवाज ने अरशद नदीम को दिया 10 करोड़ रुपए का चैक, '9297' नंबर की कार

मरियम नवाज ने पाकिस्तान के लिए पहला गोल्ड जीतने वाले अरशद नदीम को खास तोहफा दिया। नदीम को उन्होंने करोड़ोंं के इनाम के अलावा एक स्पेशल कार गिफ्ट की जिसका नंबर उनके थ्रो का नंबर है।

अरशद नदीम (साभार-X)

पाकिस्तान के पंजाब सूबे की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने पेरिस ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट भाला फेंक खिलाड़ी अरशद नदीम के घर पर मुलाकात की। अरशद नदीम पाकिस्तान के खानेवाल के मियां चुन्नू गांव के रहने वाले हैं। नदीम ने पेरिस ओलंपिक के जैवलिन थ्रो फाइनल में 92.97 मीटर की थ्रो के साथ गोल्ड मेडल हासिल किया था।

मरियम नवाज ने अरशद नदीम को 10 करोड़ पाकिस्तानी रुपए का चेक और एक कार गिफ्ट के तौर पर भेंट की। खास बात यह है कि कार का नंबर 9297 है। नदीम ने 92.97 मीटर के थ्रो के साथ न केवल ओलंपिक गोल्ड हासिल किया था, बल्कि ओलंपिक रिकॉर्ड भी बनाया था। नदीम और पाकिस्तान के इतिहास में 92.97 एक खास फीगर बन चुकी है।

मरियम नवाज ने इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर भी शेयर की हैं। उन्होंने इस दौरान नदीम की मां के साथ भी मुलाकात की। मरियम नवाज पाकिस्तान के पंजाब सूबे की पहली महिला मुख्यमंत्री भी हैं।

End Of Feed