Wimbledon 2024: डिफेंडिंग चैम्पियन वोंद्रोसोवा हुई उलटफेर की शिकार, पहले राउंड में हारकर हुई बाहर
Wimbledon 2024: विंबलडल 2024 में उलटफेर का सिलसिला शुरू हो चुका है। टूर्नामेंट के महिला कैटेगरी के पहले राउंड मं डिफेंडिंग चैम्पियन मार्केटा वोंद्रोसोवा उलटफेर की शिकार हो गईं। उनको जेसिका बोजास मनेइरो ने लगातार सेट में हराया। वोंद्रोसोवा पिछले साल इस ग्रैंडस्लैम को जीतने वाली पहली गैर वरीयता प्राप्त महिला खिलाड़ी बनीं थी।

मैच के दौरान मार्केटा वोंद्रोसोवा। (फोटो- Wimbledon screengrab)
Wimbledon 2024: मार्केटा वोंद्रोसोवा 1994 से विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के पहले दौर से बाहर होने वाली पहली महिला गत चैंपियन खिलाड़ी बनीं। ऑल इंग्लैंड क्लब पर 12 महीने पहले खिताब जीतकर सभी को हैरान करने वाली वोंद्रोसोवा को जेसिका बोजास मनेइरो ने 6-4, 6-2 से हराया। वोंद्रोसोवा पिछले साल घास के कोर्ट पर होने वाले इस ग्रैंडस्लैम को जीतने वाली पहली गैर वरीयता प्राप्त महिला खिलाड़ी बनीं थी।
वोंद्रोसोवा ने हालांकि मंगलवार को एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कराया। वर्ष 1964 में शुरू हुए खेल के ओपन युग में इससे पहले सिर्फ एक बार विंबलडन की गत चैंपियन महिला खिलाड़ी को अगले साल पहले दौर में शिकस्त झेलनी पड़ी थी। दिग्गज स्टेफी ग्राफ को 30 साल पहले लोरी मैकनील के खिलाफ इस स्थिति का सामना करना पड़ा था। वोंद्रोसोवा को इस बार छठी वरीयता मिली थी लेकिन तोक्यो ओलंपिक की रजत पदक विजेता उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई। दूसरी तरफ जेसिका ने अपने तीसरे ही ग्रैंडस्लैम में गत चैंपियन खिलाड़ी को हराया। उन्होंने इससे पहले दोनों ग्रैंडस्लैम में पहले दौर के मुकाबले गंवाए थे।
जेसिका ने इससे पहले टूर स्तर पर ग्रास कोर्ट पर कोई मैच नहीं जीता और शीर्ष 10 में शामिल खिलाड़ी को भी कभी नहीं हरा पाई थी। इससे पहले एंडी मरे ने पुरुष एकल में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया। वह सिर्फ युगल में चुनौती पेश करेंगे। वह विंबलडन में अंतिम बार अपने बड़े भाई जेमी के साथ उतरेंगे। मंगलवार को बाहरी कोर्ट पर बारिश के कारण एक से अधिक बार खेल रोकना पड़ा।
छठे वरीय आंद्रे रूबलेव को मंगलवार को हार का सामना करना पड़ा जबकि दूसरे दिन महिला एकल विजेताओं में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी ईगा स्वियातेक, 2022 की चैंपियन एलेना रिबाकिना और पांचवीं वरीय जेसिका पेगुला शामिल रहीं। पुरुष वर्ग मे सात के बार चैंपियन नोवाक जोकोविच, चौथे वरीय एलेक्जेंडर ज्वेरेव और सातवें वरीय ह्यूबर्ट हुरकाज ने अगले दौर में जगह बनाई। जोकोविच ने क्वालीफायर विट कोपरिवा को सीधे सेट में 6-1, 6-2, 6-2 से हराया। पांच जून को दाएं घुटने की सर्जरी के बाद यह उनका पहला मैच था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

FIFA Club World Cup: लियोनेल मेस्सी की इंटर मियामी को 4-0 से हराकर PSG क्वार्टर फाइनल में

IND W vs ENG W 2nd T20: भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच दूसरा टी20 मैच, जानिए इस मुकाबले से जुड़ी अहम जानकारियां

अजहर महमूद पाकिस्तानी टेस्ट टीम के अंतरिम मुख्य कोच नियुक्त

ZIM vs SA 1st Test Day 2 Highlights: जिंबाब्वे के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका ने मजबूत की पकड़, जिंबाब्वे के लिए सीन विलियम्स ने जड़ा शतक

बुमराह के बिना जीतना भारत के लिए आसान नहीं, बोले इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज लैंब
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited