आखिरकार कैंसर से मुक्त हुईं टेनिस दिग्गज मार्तिना नवरातिलोवा, खुद दी जानकारी

Martina Navratilova wins her fight with cancer: पूर्व अमेरिकी टेनिस दिग्गज मार्तिना नवरातिलोवा ने फैंस को एक अच्छी खबर दी है। वो कैंसर से जंग जीत चुकी हैं। मार्तिना नवरातिलोवा ने खुद ये जानकारी दी है कि अब वो कैंसर से मुक्त हो गई हैं। नवरातिलोवा ने सोमवार को ट्विटर पर अपनी खुशी को जाहिर किया।

Martina Navratilova says she is free from cancer now

मार्तिना नवरातिलोवा (Instagram)

टेनिस जगत की महान पूर्व खिलाड़ी मार्तिना नवरातिलोवा ने जानकारी दी है कि अब वो कैंसर से मुक्त हो गई हैं। टेनिस की हॉल आफ फेम रही नवरातिलोवा ने सोमवार को ट्विटर पर लिखा कि मेमोरियल स्लोएन केटरिंग कैंसर सेंटर पर पूरे दिन जांच के बाद उन्हें यह पता चला है।

उन्होंने लिखा, "सभी डॉक्टरों, नर्सों और स्टाफ को धन्यवाद। क्या राहत की बात है।" अठारह बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन 66 वर्षीय नवरातिलोवा ने जनवरी में कहा था कि उन्हें गले और स्तन का कैंसर है और वह इलाज शुरू करायेंगी। उन्हें 2010 में भी ‘नॉन इनवेसिव’ स्तन कैंसर का पता चला था और उन्होंने तब सर्जरी कराई थी।

अमेरिका में जन्मीं मार्तिना नवरातिलोवा ने अपने ओपन एरा करियर में 167 खिताब जीते थे। ग्रैंड स्लैम की बात करें तो उन्होंने करियर में 18 ग्रैंड स्लैम सिंगल्स खिताब जीते। इसमें तीन बार ऑस्ट्रेलियन ओपन, दो बार फ्रेंच ओपन, नौ बार विंबलडन और चार बार यूएस ओपन जीता था। इसके अलावा 31 बार उन्होंने ग्रैंड स्लैम डबल्स खिताब भी अपने नाम किया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited