Indian Hockey Team: हॉकी में भारत अजेय, अर्जेंटीना के खिलाफ 1-1 से खेला ड्रॉ
Indian Hockey Team: ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम दो मैच के बाद भी अजेय है। अपने दूसरे मुकाबले में उसने अर्जेंटीना के साथ 1-1 ड्रॉ खेला। भारत का यह गोल कप्तान हरमनप्रीत सिंह की ओर से आया।

हॉकी इंडिया (साभार-AP)
Indian Hockey Team: पेरिस ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम दो मैच के बाद भी अजेय है। अर्जेंटीना के खिलाफ अपने दूसरे मैच में टीम आखिरी 2 मिनट तक 0-1 से पीछे चल रही थी। लेकिन आखिरी सीटी बजने से दो मिनट पहले पेनल्टी कॉर्नर पर कप्तान हरमनप्रीत सिंह के गोल के दम पर भारत ने पूल बी के मैच में रियो ओलंपिक चैम्पियन अर्जेंटीना को 1 . 1 से ड्रॉ पर रोका। भारत को इस मैच में मिले दसवें पेनल्टी कॉर्नर पर यह पहला गोल आया जो सारी कहानी खुद कहता है।
पिछले मैच में भी 59वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक पर हरमनप्रीत के गोल की बदौलत ही भारत ने न्यूजीलैंड को 3 . 2 से हराया था। टोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता भारतीय टीम पूरे मैच में रंगत में नहीं दिखी। पेनल्टी कॉर्नर बेहद कमजोर रहा और मनप्रीत सिंह तथा हार्दिक सिंह जैसे अनुभवी मिडफील्डर मैच में कहीं दिखे ही नहीं।
22वें मिनट में अर्जेंटीना ने डाला गोल
अर्जेंटीना ने 22वें मिनट में लुकास मार्तिनेज के गोल के दम पर बढत बना ली और उसके बाद भारतीय टीम बराबरी के गोल के लिये तरसती रही। भारतीयों ने सर्कल के भीतर कई बार एंट्री की लेकिन अर्जेंटीना के गोलकीपर सैंतियागो तोमास ने जबर्दस्त मुस्तैदी से भारत का हर वार नाकाम कर दिया। ऐसा लग रहा था कि अर्जेंटीना टोक्यो ओलंपिक के पूल चरण में भारत से 1 . 3 से मिली हार का बदला चुकता कर लेगा लेकिन भारत का किस्मत ने साथ दिया और 59वें मिनट में अहम पेनल्टी कॉर्नर मिला। भारतीय टीम पेनल्टी स्ट्रेाक की मांग कर रही थी लेकिन रेफरल के बाद कार्नर दिया गया।
हरमनप्रीत ने इस पर गोल करके स्टेडियम में मौजूद भारतीय दर्शकों को निराश लौटने से बचा लिया। अब भारत को मंगलवार को आयरलैंड से खेलना है जिसके बाद बेल्जियम और आस्ट्रेलिया जैसी दिग्गज टीमों से सामना होगा। ऐसे में कोच क्रेग फुल्टोन को कमजोर कड़ियों को कसना होगा।
पहले क्वार्टर में रहा मिला-जुला प्रदर्शन
पहले क्वार्टर में दोनों टीमों को एक एक पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन गोल नहीं हो सका। अर्जेंटीना ने आक्रामक शुरूआत की लेकिन भारत ने दसवें मिनट में पहला पेनल्टी कॉर्नर बनाया जिस समय कप्तान और स्टार ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत बेंच पर थे। अपना पहला ओलंपिक खेल रहे संजय ने शॉट लिया लेकिन गोल नहीं कर सके। भारत को लगातार दूसरा पेनल्टी कॉर्नर मिला जो अर्जेंटीना के रेफरल पर खारिज कर दिया गया।
भारतीय टीम 12वें मिनट में गोल करने के करीब पहुंची लेकिन अभिषेक का शॉट गोलपोस्ट से टकराकर निकल गया । इसी मिनट में अर्जेंटीना ने जवाबी हमले पर पेनल्टी कॉर्नर बनाया लेकिन शॉट कमजोर था।
दूसरे क्वार्टर में भारत को 19वें मिनट में लगातार तीन पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन हरमनप्रीत गोल खाता नहीं खोल सके । अर्जेंटीना के डिफेंडर हरमनप्रीत को रोकने के लिये पूरा होमवर्क करके आये थे और उसके दोनों रशर ने गोल को बायीं ओर से पूरी तरह ब्लॉक कर रखा था और दाहिनी ओर गोलकीपर ने भारत को मौका नहीं दिया।
अर्जेंटीना ने लगातार हमले जारी रखे और 22वें मिनट में लुकास मार्तिनेज ने ‘थ्रीडी’ कौशल दिखाते हुए भारत के तीन डिफेंडरों और श्रीजेश को चकमा देकर गोल कर दिया । श्रीजेश ने दाहिनी ओर डाइव लगाकर गेंद को रोकने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे।
भारतीय मिडफील्ड पूरे मैच में कहीं नजर ही नहीं आये । तीसरे क्वार्टर में अर्जेंटीना बढत दुगुनी करने के करीब पहुंचा जब दूसरे ही मिनट में उसे पेनल्टी कॉर्नर के बाद पेनल्टी स्ट्रोक मिल गया। सासेला एस मेइको स्ट्रोक ठीक से ले नहीं सके और श्रीजेश को गेंद बाहर करने में कोई परेशानी नहीं हुई।
अर्जेंटीना को 42वें मिनट में लगातार तीन पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन दूसरा गोल नहीं आया । भारत को जवाबी हमले में एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन हरमनप्रीत सिंह फिर नाकाम रहे।
इसके बाद चौथे क्वार्टर में जब आखिरी पांच मिनट बचे थे तब कोच ने गोलकीपर श्रीजेश को मैदान से हटा लिया । भारतीय टीम ने आक्रामक होकर हमले बोले जिसके एवज में पेनल्टी कार्नर मिला और हरमनप्रीत ने बराबरी का गोल किया।
(भाषा इनपुट के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

KKR vs PBKS Live, KKR बनाम PBKS लाइव क्रिकेट स्कोर: पंजाब के 50 रन पूरे, एक बार फिर प्रभसिमरन और प्रियांश ने दी अच्छी शुरुआत

KKR vs PBKS Match Toss Update: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करेगी पंजाब किंग्स

नई दिल्ली में शुरू हुई एशियन योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप, 20 देशों के टॉप एथलीट्स का जलवा

आईपीएल 2025 को लेकर रिंकू सिंह का बड़ा ऐलान, डेल स्टेन पहले ही कर चुके हैं ये भविष्यवाणी

KKR vs PBKS Dream11 Prediction: कोलकाता और पंजाब का मुकाबला, मैच से पहले चुनें ड्रीम इलेवन टीम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited