Indian Hockey Team: हॉकी में भारत अजेय, अर्जेंटीना के खिलाफ 1-1 से खेला ड्रॉ

Indian Hockey Team: ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम दो मैच के बाद भी अजेय है। अपने दूसरे मुकाबले में उसने अर्जेंटीना के साथ 1-1 ड्रॉ खेला। भारत का यह गोल कप्तान हरमनप्रीत सिंह की ओर से आया।

हॉकी इंडिया (साभार-AP)

Indian Hockey Team: पेरिस ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम दो मैच के बाद भी अजेय है। अर्जेंटीना के खिलाफ अपने दूसरे मैच में टीम आखिरी 2 मिनट तक 0-1 से पीछे चल रही थी। लेकिन आखिरी सीटी बजने से दो मिनट पहले पेनल्टी कॉर्नर पर कप्तान हरमनप्रीत सिंह के गोल के दम पर भारत ने पूल बी के मैच में रियो ओलंपिक चैम्पियन अर्जेंटीना को 1 . 1 से ड्रॉ पर रोका। भारत को इस मैच में मिले दसवें पेनल्टी कॉर्नर पर यह पहला गोल आया जो सारी कहानी खुद कहता है।

पिछले मैच में भी 59वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक पर हरमनप्रीत के गोल की बदौलत ही भारत ने न्यूजीलैंड को 3 . 2 से हराया था। टोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता भारतीय टीम पूरे मैच में रंगत में नहीं दिखी। पेनल्टी कॉर्नर बेहद कमजोर रहा और मनप्रीत सिंह तथा हार्दिक सिंह जैसे अनुभवी मिडफील्डर मैच में कहीं दिखे ही नहीं।

22वें मिनट में अर्जेंटीना ने डाला गोल

अर्जेंटीना ने 22वें मिनट में लुकास मार्तिनेज के गोल के दम पर बढत बना ली और उसके बाद भारतीय टीम बराबरी के गोल के लिये तरसती रही। भारतीयों ने सर्कल के भीतर कई बार एंट्री की लेकिन अर्जेंटीना के गोलकीपर सैंतियागो तोमास ने जबर्दस्त मुस्तैदी से भारत का हर वार नाकाम कर दिया। ऐसा लग रहा था कि अर्जेंटीना टोक्यो ओलंपिक के पूल चरण में भारत से 1 . 3 से मिली हार का बदला चुकता कर लेगा लेकिन भारत का किस्मत ने साथ दिया और 59वें मिनट में अहम पेनल्टी कॉर्नर मिला। भारतीय टीम पेनल्टी स्ट्रेाक की मांग कर रही थी लेकिन रेफरल के बाद कार्नर दिया गया।

End Of Feed