VIDEO: आत्मघाती गोल करते दिखे खिलाड़ी, दिल्ली फुटबॉल लीग में मैच फिक्सिंग के आरोप, टीम हुई सस्पेंड

Delhi Football League: दिल्ली फुटबॉल लीग का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें खिलाड़ी आत्मघाती गोल करते नजर आए। इस वीडियो के सामने आने के बाद से मैच फिक्सिंग के आरोप लगने शुरू हो गए और अब दिल्ली प्रदेश फुटबॉल एसोसिएशन ने इस फुटबॉल क्लब और उसके खिलाड़ियों को निलंबित करने का फैसला सुना दिया है।

दिल्ली फुटबॉल लीग का वायरल वीडियो (screengrab)

मुख्य बातें
  • दिल्ली फुटबॉल लीग का सनसनीखेज वीडियो वायरल
  • खिलाड़ी आत्मघाती गोल करते नजर आए
  • मैच फिक्सिंग के लगे आरोप, टीम व खिलाड़ी सस्पेंड

दिल्ली फुटबॉल लीग के एक वायरल वीडियो ने खेल जगत में हड़कंप मचा दिया है। लीग के इस फुटबॉल मैच में खिलाड़ी बेहद अजीबोगरीब ढ़ंग से आत्मघाती गोल करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद से दिल्ली फुटबॉल लीग पर मैच फिक्सिंग के आरोप लगे हैं। ये लीग दिल्ली की सबसे प्रतिष्ठित फुटबॉल लीग है। इस मामले के उजागर होने के बाद दिल्ली सॉकर एसोसिएशन ने इस टीम और उसके खिलाड़ियों को तुरंत निलंबित करने का फैसला सुना दिया है।

संबंधित खबरें

दिल्ली फुटबॉल लीग में अहबाब एफसी और रेंजर्स एससी के बीच हुए फुटबॉल मैच ने पूरे देश में खलबली मचा दी। मैच के अंतिम 10 मिनटों में दो आत्मघाती गोल किए गए जिसने सबको दंग कर दिया और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

संबंधित खबरें

दिल्ली के अंबेडकर स्टेडियम में खेले गए इस मैच में इस टीम के डिफेंडर दो बार आपस में गेंद को पास करते नजर आए और दोनों ही बार उन्होंने बॉल को अपने ही गोल में दाग दिया। इस दौरान गोलकीपर भी काफी दूर खड़ा नजर आया और विरोधी टीम के अटैकिंग खिलाड़ी भी कोई मशक्कत करते नजर नहीं आए।

संबंधित खबरें
End Of Feed