जिमनास्ट से गोताखोर बनी मेधाली ने किया कमाल, राष्ट्रीय खेलों में जीता गोल्ड

Medhali redkar, National Games: राष्ट्रीय खेलों में मेधाली रेडकर ने कमाल कर दिखाया है। जिमनास्ट से गोताखोर बनी मेधाली ने शुक्रवार को यहां राष्ट्रीय खेलों में गोताखोरी की 1 एम स्प्रिंगबोर्ड स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपनी झोली में डाला। मेधाली ने अपने कोचों के सुझाव के बाद गोताखोरी में आने का फैसला किया

Medhali_Redkar

मेधाली रेडकर (DD Sports)

तस्वीर साभार : भाषा
जिमनास्ट से गोताखोर बनी मेधाली रेडकर ने शुक्रवार को यहां राष्ट्रीय खेलों में गोताखोरी की 1 एम स्प्रिंगबोर्ड स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपनी झोली में डाला। मेधाली ने अपने कोचों के सुझाव के बाद गोताखोरी में आने का फैसला किया क्योंकि दोनों खेलों में एक समान ‘कोर स्ट्रेंथ’ और ‘एक्रोबेटिक’ काबिलियत की जरूरत होती है।
मेधाली ने इसमें हाथ आजमाने की कोशिश की और सात साल बाद मुंबई की इस एथलीट ने कुल 171.50 अंक से रूतिका श्रीराम को पछाड़कर स्वर्ण पदक जीता।
गुवाहाटी में हाल में समाप्त हुई सीनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मेधाली ने 3 एम स्प्रिंगबोर्ड में कांस्य पदक जीता था और 1 एम स्प्रिंगबोर्ड स्पर्धा में पांचवें स्थान पर रही थीं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited