Men's Hockey Junior Asia Cup 2024: भारत ने लगाई गोलों की झड़ी, चीनी ताइपे को 16-0 से रौंदा, हुई सेमीफाइनल में एंट्री

भारतीय हॉकी टीम ने मस्कट में चल रहे पुरुषों के जूनियर एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट में शनिवार को चीनी ताइपे पर 16-0 की शानदार जीत के साथ के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।

भारत बनाम चाइनीज ताइपे (साभार Hockey India)

मस्कट: गत चैंपियन भारत ने पुरुषों के जूनियर एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट में शनिवार को चीनी ताइपे पर 16-0 की शानदार जीत के साथ के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की। दिलराज सिंह ने चार गोल करके भारतीय आक्रमण का नेतृत्व किया, जबकि रोसन कुजूर और सौरभ आनंद कुशवाहा ने हैट्रिक लगाई। भारतीय खिलाड़ियों के दबदबे का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्होंने चीनी ताइपे को कोई मौका नहीं दिया।

सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय टीम

कोच पीआर श्रीजेश द्वारा प्रशिक्षित टीम पूल ए में नौ अंकों के साथ जापान (छह) से आगे है और टीम ने पूल चरण में एक मैच शेष रहते अंतिम-चार के लिए क्वालीफाई कर लिया है। भारत अपने अंतिम ग्रुप मैच में एक दिसंबर को कोरिया से भिड़ेगा, जबकि सेमीफाइनल तीन दिसंबर को होगा। भारत ने इस मुकाबले में सावधानी से शुरुआत की। योगंबर रावत ने सातवें मिनट में गोल करके भारत को बढ़त दिलाई।

दूसरे क्वार्टर में भारत ने बनाई 5-0 की बढ़त

दूसरे क्वार्टर में सौरभ कुशवाह (20वें, 28वें), दिलराज सिंह (17वें) और रोसन कुजूर (23वें) ने मध्यांतर तक भारत को 5-0 से आगे कर दिया। भारतीय टीम ने तीसरे क्वार्टर में पूरी तरह हावी रही और टीम ने 15 मिनट के अंदर आठ गोल दागे। कुजूर ने 32वें और 42वें मिनट में गोल करके अपनी हैट्रिक पूरी की, जबकि दिलराज ने 40वें और 45वें मिनट में दो और गोल किए। अर्शदीप सिंह (37वें, 44वें), प्रियोबर्ता तालेम (31वें) और शारदा नंद तिवारी (39वें) ने गोल करके भारत को मजबूत बढ़त दिलाई।

End Of Feed