Mike Tyson vs Jake Paul: माइक टाइसन ने ब्लॉकबस्टर फाइट से पहले ही जैक पॉल को जड़ा थप्पड़, जानें भारत में कैसे देख सकेंगे मुकाबला

Mike Tyson vs Jake Paul Live Streaming in India: अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सर माइक टाइसन ने जैक पॉल से होने वाली फाइट से पहले ही अपने तेवर साफ कर दिए हैं। 58 वर्षीय दिग्गज बॉक्सर ने वजन तौलने के दौरान ही अपना आपा खोते हुए जैक पॉल को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया है।

Mike Tyson vs Jake Paul

माइक टाइसन बनाम जैक पॉल (फोटो- AP)

Mike Tyson vs Jake Paul Live Streaming in India: दुनिया के सबसे प्रसिद्ध मुक्केबाजों में शुमार माइक टाइसन और जैक पॉल के बीच होने वाले ब्लॉकबस्टर मैच का रोमांच अब दोगुना हो गया है। दरअसल दिग्गज मुक्केबाज माइक टायसन ने टेक्सास के अर्लिंग्टन में एटी एंड टी स्टेडियम में अपने हैवीवेट मुकाबले से पहले अपने अंतिम वजन-माप के दौरान जेक पॉल को थप्पड़ मार दिया। टकराव तब बढ़ गया जब पॉल ने टायसन को उकसाने की कोशिश की और एक-दूसरे के करीब आने पर उनके चेहरे पर हाथ रख दिया, जिसके बाद 58 वर्षीय मुक्केबाजी आइकन ने उन्हें जोरदार थप्पड़ मारा। इसका वीडियो भी सामने आया है जो कि हर तरफ वायरल हो रहा है।

रोमांचक मुकाबले से पहले इन दोनों फेमस मुक्केबाजों की लड़ाई का वीडियो नेटफ्लिक्स द्वारा शेयर किया गया है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है और हर कोई इस पर अपना पक्ष रख रहा है। इसके बाद से ही अब सभी को इस रोमांचक मैच का बेसब्री से इंतजार है।

माइक टाइसन ने घटाया वजन

टेक्सास द्वारा सहमत संशोधित नियमों के अनुसार, यह मुकाबला दो मिनट के राउंड और भारी दस्ताने के साथ आठ राउंड के प्रारूप में होगा। मुकाबले से पहले, टायसन ने खुलासा किया कि उन्होंने अपनी रिकवरी प्रक्रिया के दौरान 26 पाउंड वजन कम किया है। यह मुकाबला नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा। आइए जानते हैं कि इसे भारत में कब और कैसे लाइव देखा जा सकता है।

कौन से टीवी चैनल पर जेक पॉल बनाम माइक टायसन की फाइट देखी जा सकती है?

दुर्भाग्य से, माइक टायसन बनाम जेक पॉल फाइट का किसी भी टीवी चैनल पर सीधा प्रसारण नहीं किया जाएगा।

माइक टायसन बनाम जेक पॉल फाइट कहां होगी?

यह मुकाबला टेक्सास के अर्लिंग्टन में प्रतिष्ठित AT&T स्टेडियम में होगा।

माइक टायसन बनाम जेक पॉल फाइट की भारत में लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?

आप माइक टायसन बनाम जेक पॉल फाइट की लाइव स्ट्रीमिंग एक्सक्लूसिव तौर पर नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

भारत और अमेरिका में माइक टायसन बनाम जेक पॉल का मुकाबला किस समय शुरू होगा?

यह मुकाबला शनिवार, 16 नवंबर को होना है। भारतीय समयानुसार माइक टाइसन और जैक पॉल के बीच मैच की शुरुआत सुबह 9:30 बजे से होगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। स्पोर्ट्स (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited