Asian Games 2023: एशियाई खेलों से फिर खाली लौटीं चानू, स्पर्धा के दौरान हुईं चोटिल

भारत की स्टार वेटलिफ्टर मीराबाई चानू एशियन गेम्स 2023 में मेडल जीतने से चूक गईं। वो अपने मुकाबले के दौरान चोटिल भी हो गईं।

मीराबाई चानू(साभार सोनी स्पोर्ट्स स्क्रीन ग्रैब)

हांगझोउ: भारत की शीर्ष भारोत्तोलक मीराबाई चानू का एशियाई खेलों में अभियान निराशानजक तरीके से समाप्त हुआ जिसमें यह ओलंपिक पदक विजेता शनिवार को महिलाओं की 49 किग्रा स्पर्धा में खुद को चोटिल कर बैठीं और चौथे स्थान पर रहीं। स्नैच में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद चानू दबाव में थीं और क्लीन एवं जर्क में 117 किग्रा वजन उठाने की कोशिश कर रही थीं जिससे टोक्यो ओलंपिक की रजत पदक विजेता भारोत्तोलक कांस्य पदक जीत सकती थीं लेकिन दो बार ऐसा करने में विफल रहीं।

संबंधित खबरें

अंतिम प्रयास में पीठ के बल गिरीं चानू

संबंधित खबरें

अंतिम प्रयास में वह अपनी पीठ के बल गिर गयीं और कोचिंग स्टाफ को उन्हें स्टेज से ले जाना पड़ा। चानू ने कुल 191 किग्रा (83 किग्रा +108 किग्रा) का वजन उठाया जिससे वह चौथे स्थान पर रहीं। बिंदयारानी देवी भी पोडियम तक नहीं पहुंच सकीं और वह महिलाओं की 55 किग्रा स्पर्धा में पांचवें स्थान पर रहीं। उन्होंने कुल 196 किग्रा (83 किग्रा + 113 किग्रा) का वजन उठाया।

संबंधित खबरें
End Of Feed