Paris Olympics के लिए भारत की स्टार वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने बताया अपना लक्ष्य

Mirabai Chanu, Paris Olympics 2024: अगले महीने के अंत में पेरिस में शुरू होने वाले ओलंपिक खेलों के लिए स्टार भारतीय वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने कमर कस ली है। उन्होंने बताया है कि पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए उनका क्या लक्ष्य है। आपको बता दें कि इन ओलंपिक खेलों में जगह बनाने वाली वो भारत की एकमात्र वेटलिफ्टर हैं।

मीराबाई चानू (Instagram)

मुख्य बातें
  • पेरिस ओलंपिक 2024
  • मीराबाई चानू ने बताया ओलंपिक में अपना लक्ष्य
  • भारत की तरफ से पेरिस ओलंपिक में एकमात्र वेटलिफ्टर होंगी मीरा

तोक्यो ओलंपिक की रजत पदक विजेता भारोत्तोलक मीराबाई चानू ने अगले महीने शुरू होने वाले पेरिस ओलंपिक में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ देश को एक और पदक दिलाने का लक्ष्य रखा है।

मीराबाई पेरिस ओलंपिक का टिकट पक्का करने वाली भारत की इकलौती भारोत्तोलक है। 49 किग्रा वजन वर्ग में प्रतिस्पर्धा करने वाली यह खिलाड़ी पदक के सपने को पूरा करने के लिए चोट से बचने पर ध्यान दे रही है।

तीसरी बार ओलंपिक खेलों में भाग लेने की तैयारी कर रही मीराबाई ने साइ (भारतीय खेल प्राधिकरण), आईओसी (भारतीय ओलंपिक संघ) और भारतीय भारोत्तोलक महासंघ (आईडब्ल्यूएलएफ) के सौजन्य से आयोजित ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में पटियाला से कहा, ‘‘ पेरिस को लेकर रोमांचित हूं लेकिन थोड़ी घबराहट और तनाव भी है। पिछले तीन साल (तोक्यो ओलंपिक के बाद) में मेरे काफी प्रतिद्वंद्वी बदल गये हैं। भारत के लिए पदक जीतने का दबाव है लेकिन अगर मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में सफल रही तो देश के लिए पदक जीत सकती हूं।’’

End Of Feed